पटना के ईको पार्क का नाम हो भोला पासवान शास्त्री इको पार्क का नाम-मांझी

पटना के ईको पार्क का नाम हो भोला पासवान शास्त्री इको पार्क का नाम:-मांझी
पटना:25 सितम्बर 2022 ( रविवार ) (राजा वर्मा)
हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र शास्त्री की अध्यक्षता में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री की जयंती समारोह मनाई गई। भोला पासवान शास्त्री का जयंती समारोह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के 12एम स्टैंड रोड पटना आवास पर आयोजन किया गया ।
जयंती समारोह के मुख्य अतिथि हम के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन बिहार के गरिमामय उपस्थिति में पार्टी नेताओं द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री की जयंती पर उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
पार्टी के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री का जीवन बहुत ही सरल और सादगी से भरा था । सादगी के उनके जैसा विचारधारा देखने को बिहार ही नहीं पूरे देश में बहुत कम मिलेगा।
मांझी ने अपने संबोधन में पटना के इको पार्क का नाम बदलकर स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री के नाम से किए जाने की मांग को दोहराया। इको पार्क का नाम स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री रखे जाने को लेकर हम बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगे और हमें विश्वास है कि आने वाले समय में इको पार्क का नाम स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री रखा जाएगा।
मांझी ने कहा कि 10 अक्टूबर से हम पार्टी का सदस्यता अभियान की शुरू होने जा रहा है। पार्टी सदस्यता अभियान के द्वारा लोगों के बीच जाएगी और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करें । 31 दिसंबर 2022 तक पार्टी की सदस्यता दिलाने का जो लक्ष्य रखा गया है निश्चित तौर पर हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा उस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र शास्त्री द्वारा आयोजित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती पर उन्हें याद करते हुए अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया । भोला पासवान शास्त्री के नाम पर इको पार्क रखने की मांग को उन्होंने दोहराते हुए कहा कि निश्चित तौर पर इको पार्क का नाम स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री के नाम पर रखा जाए तभी यह उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
डॉक्टर संतोष मांझी ने कहा कि बिहार सहित दूसरे राज्यों में भी संगठन का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है। बड़ी संख्या में पार्टी से लोग जुट रहे हैं। हमारी पार्टी का निर्माण दलित, शोषित परिवारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही पार्टी का गठन किया गया है।
पार्टी द्वारा 10 अक्टूबर से आरंभ होने वाली सदस्यता अभियान पर उन्होंने कहा कि हम सदस्यता अभियान के माध्यम से पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएंगे । हमारे पार्टी के संस्थापक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के मुख्यमंत्री काल में जो उन्होंने निर्णय लिया वह जनकल्याणकारी थे । सदस्यता अभियान को बिहार सहित पूरे देश में चलाया जाएगा। संगठन की ताकत को बढ़ाकर ही हम सत्ता में अपनी मजबूती को और मजबूत कर सकते हैं । उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि इसके लिए संगठन को मजबूत करना बहुत जरूरी है।

स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री के जयंती समारोह के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष जेपी वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव ईं देवेंद्र मांझी, राजेश्वर मांझी, अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी, राजन सिद्दीकी, राजीव बलमा बिहारी, गीता पासवान, साधना देवी, रामविलास प्रसाद, श्रवण कुमार, रामनिवास प्रसाद, रघुवीर मोची, पिंकी देवी, डॉ रंजन कुमार, डॉ धर्मेंद्र, मो तनवीर कुमार, मो कलामुद्दीन,मो सैफुद्दीन, इरफान उल हक, बेला यादव, आयुष, लकी कुमार, प्रभा देवी, रीना सिंह हरेंद्र श्रीवास्तव, अनिल रजक, राजेश कुमार निराला, मोहम्मद शकील अली, संतोष कुमार, आशुतोष राणा, राकेश कुमार, चंदन कुशवाहा, शैलेश मिश्रा, ऋतुराज, रामप्रीत चौहान, लेमो पाठक, मेवा लाल यादव, राजेश कुमार, रामसूरत राम, राहुल कुमार, मिंटू कुमार, स्वार्थ पासवान, सुनील कुमार, राजन राज आदि हम नेता कार्यक्रम में शामिल हैं।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :