37.6 C
Khagaria
Sunday, September 8, 2024
बड़ी खबरें :

पंच सरपंच संघ का राज्य कन्वेंशन सह महाबैठक संपन्न

सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन भत्ता बीमा पेंशन अधिकार के सवाल को लेकर लड़ेगा आर-पार का लड़ाई – संघ

सरकार पंच सरपंच के साथ कर रही है उपेक्षा अनदेखी सौतेला व्यवहार – अमोद निराला

एमएलसी एमएलए एमपी पंच सरपंच जनप्रतिनिधि के सवाल को सदन में उठायें , पंचायती राज मंत्री घोषणा को लागू करें – किरण देव यादव

पटना(सनोबर खान) बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ बिहार का राज्य कन्वेंशन सह महाबैठक बिहार राज्य पंचायत परिषद पटना में संपन्न हुआ, जिसका विधिवत उद्घाटन परिषद के अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने किया एवं अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने किया तथा सफल मंच संचालन प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर ने किया।
कन्वेंशन सह महाबैठक में 38 जिला के 150 पंच सरपंचों ने भाग लिया।
संघ के खगड़िया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव, प्रवक्ता मनीष पांडे विधि सलाहकार अजय मेहता, बांका के अमित कुमार, मुजफ्फरपुर के मनोज जी, अर्जुन महतो रणबीर कुमार रीना देवी रंजीत यादव जनार्दन ठाकुर जगन्नाथ यादव कृष्ण सिंह चंद्रशेखर महेश सुनील चुन्नू मिश्रा शशि कुमार मदन कुमार रामप्रसाद रवि शंकर विशिष्ट कुमार शमशेर आलम संतोष जी आदि ने एक स्वर में पंच सरपचों को सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन भत्ता बीमा पेंशन अधिकार देने के सवाल को लेकर जुझारू आंदोलन चलाने पर बल दिया। पंच सरपंचों ने कहा कि लंबित मानदेय भुगतान करने, प्रशिक्षण देने, न्याय का प्रतीक पाग देने, रिक्त पदों पर न्याय मित्र न्याय सचिव का समायोजन करने, किराए पर चल रहे ग्राम कचहरी का भाड़ा राशि भुगतान करने, ग्राम कचहरी भवन का निर्माण करने एवं सर्व सुविधा संपन्न करने हेतु फर्नीचर शौचालय बिजली स्वच्छ पानी चापाकल आदि का व्यवस्था करने, घोषणा अनुसार कृषि कब्रिस्तान शमशान घाट जर्जर सड़क सरकारी भवन निर्माण पशु क्रूरता निवारण पर्यावरण क्षेत्र में ग्राम कचहरी का सहयोग लेने, ग्राम सभा के अध्यक्षता सरपंच के द्वारा करने, थाना सीओ के जनता दरबार में सरपंच की भागीदारी लेने, ग्राम कचहरी द्वारा निर्गत पंचनामा आदेश पत्र को धरातल पर लागू करने हेतु थाना अध्यक्ष का जिम्मेदारी सुनिश्चित करने, की मांग पंचायती राज मंत्री एवं मुख्यमंत्री से किया है।
प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने कहा कि सरकार पंच सरपंचों के साथ अनदेखी उपेक्षा एवं सौतेला व्यवहार कर रही है। जो एक न्यायकर्ता के साथ अन्याय है जबकि सरपंच मजिस्ट्रेट एवं पंच परमेश्वर है।

यह भी पढ़ें :  शिक्षक दिवस: राजेश कुमार एचएम मध्य विद्यालय,लरही,अलौली,खगड़िया तथा प्रसाद महतों,मणिकपुर ,सूर्यगढ़ लखीसराय सहित 41 शिक्षकों को बिहार सरकार करेगी पुरस्कृत,जानें

सम्बन्धित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें

spot_img

आपके विचार

Manohar on *स्वर्गीय पासवान की स्मृति और आदर्श सदैव प्रेरणादायक:शास्त्री* खगड़िया, 26 अक्तूबर 2022 सदर प्रखण्ड के रानीसकरपुरा निवासी पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी व जदयू नेता समाजसेवी स्मृतिशेष दिवंगत राजेश पासवान के याद में रानीसकरपुरा पंचायत के वार्ड नं 01 स्थित सुशिला सदन के परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पंसस प्रतिनिधि रवि कुमार पासवान ने की।जबकि मंच संचालन डॉ0 मनोज कुमार गुप्ता ने किया।सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों तथा शुभचिंतकों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पासवान की मधुर स्मृति, स्नेह,आदर्श, मार्गदर्शन एवं उनके आशीर्वाद हमसबों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेंगे।उन्होंने कहा कि जब कभी भी बरैय और रानीसकरपुरा पंचायत के राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में बेहतर भूमिका निभाने वालों की चर्चा होगी तो उसमें स्वर्गीय पासवान का नाम श्रद्धापूर्वक लिया जाएगा। इस अवसर पर रामपुकार पासवान, रामविलाश पासवान, रामदेव पासवान, चन्दर पासवान, अरूण पासवान, जदयू नेत्री ईशा देवी, रीना देवी, बिभा कुमारी,राजीव पासवान, अमित पासवान, सरोज पासवान, विजय पासवान, जितेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, हरिवंश कुमार, अभिषेक कुमार, वार्ड सदस्या सुशीला देवी,अनोज कृष्ण,चिराग व बिक्रम कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे