सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन भत्ता बीमा पेंशन अधिकार के सवाल को लेकर लड़ेगा आर-पार का लड़ाई – संघ
सरकार पंच सरपंच के साथ कर रही है उपेक्षा अनदेखी सौतेला व्यवहार – अमोद निराला
एमएलसी एमएलए एमपी पंच सरपंच जनप्रतिनिधि के सवाल को सदन में उठायें , पंचायती राज मंत्री घोषणा को लागू करें – किरण देव यादव
पटना(सनोबर खान) बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ बिहार का राज्य कन्वेंशन सह महाबैठक बिहार राज्य पंचायत परिषद पटना में संपन्न हुआ, जिसका विधिवत उद्घाटन परिषद के अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने किया एवं अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने किया तथा सफल मंच संचालन प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर ने किया।
कन्वेंशन सह महाबैठक में 38 जिला के 150 पंच सरपंचों ने भाग लिया।
संघ के खगड़िया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव, प्रवक्ता मनीष पांडे विधि सलाहकार अजय मेहता, बांका के अमित कुमार, मुजफ्फरपुर के मनोज जी, अर्जुन महतो रणबीर कुमार रीना देवी रंजीत यादव जनार्दन ठाकुर जगन्नाथ यादव कृष्ण सिंह चंद्रशेखर महेश सुनील चुन्नू मिश्रा शशि कुमार मदन कुमार रामप्रसाद रवि शंकर विशिष्ट कुमार शमशेर आलम संतोष जी आदि ने एक स्वर में पंच सरपचों को सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन भत्ता बीमा पेंशन अधिकार देने के सवाल को लेकर जुझारू आंदोलन चलाने पर बल दिया। पंच सरपंचों ने कहा कि लंबित मानदेय भुगतान करने, प्रशिक्षण देने, न्याय का प्रतीक पाग देने, रिक्त पदों पर न्याय मित्र न्याय सचिव का समायोजन करने, किराए पर चल रहे ग्राम कचहरी का भाड़ा राशि भुगतान करने, ग्राम कचहरी भवन का निर्माण करने एवं सर्व सुविधा संपन्न करने हेतु फर्नीचर शौचालय बिजली स्वच्छ पानी चापाकल आदि का व्यवस्था करने, घोषणा अनुसार कृषि कब्रिस्तान शमशान घाट जर्जर सड़क सरकारी भवन निर्माण पशु क्रूरता निवारण पर्यावरण क्षेत्र में ग्राम कचहरी का सहयोग लेने, ग्राम सभा के अध्यक्षता सरपंच के द्वारा करने, थाना सीओ के जनता दरबार में सरपंच की भागीदारी लेने, ग्राम कचहरी द्वारा निर्गत पंचनामा आदेश पत्र को धरातल पर लागू करने हेतु थाना अध्यक्ष का जिम्मेदारी सुनिश्चित करने, की मांग पंचायती राज मंत्री एवं मुख्यमंत्री से किया है।
प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने कहा कि सरकार पंच सरपंचों के साथ अनदेखी उपेक्षा एवं सौतेला व्यवहार कर रही है। जो एक न्यायकर्ता के साथ अन्याय है जबकि सरपंच मजिस्ट्रेट एवं पंच परमेश्वर है।