– ना रहिइऐ बेखबर, सोच -विचार करके लगाईऐ खबर ।
सोशल -मिडिया के जरिए सेंध लगाऐ हुए है लुटेरे-बदमाश ।।
PUSHPA BHATI JOURNALIST. BLOGGER. 76900078 76—–
भारत में जहां एक ओर सोशल मिडिया विश्व को भी लोहा मनवाने में जुटे हुए है , तो वही दूसरी ओर सोशल मिडिया पर साम्प्रदायिक तत्व इतने सक्रिय हो चुके है जो कि एकाध ही नही पूरे काफिले को लेकर चलते है । ये अपराधी तत्व अत्यधिक तौर पर धनाढ्य लोगो को ही अपना टारगेट करते हुए उन्हे बुरी संगत में फसाकर खुद को मसीहा जता कर नारी जाति का हितैषी बताकर ताबड़ – तोड़ वार करके दौलत की खातिर रिश्तो की आड़ मै पैसे का सौदागर बनकर भोले- भोले इन्सान को ठगी का शिकार बना लेते है .
– जरिए सोशल मिडिया के ऐसे दरिन्दे की भनक पड़ते ही सावधान हो जाए , वर्ना गिरफ्तार वहीं से हुआ जहां उम्मीद नई उड़ान की थी। पत्रकार तो भारत के चौथे स्तंभ के रूप में जाने जाते है ,ये लोग अपने पत्रकारिता के पेशे में सुलझे हुए व सतर्क रहते है, क्या कहीं भारत का चौथा स्तम्भ तो इन तुफान के झोंके से कमज़ोर तो नही हो रहा है ! हां तो एक पत्रकार भाई का कहना है कि सड़क पर शौर बहुत हो रहा था लोगो की भीड़ -भाड़ में मैं भी जा पहूंचा व मैने कवरेज कर ली। और सोशल – मिडिया पर लाइव दिखा दी गई। माजरा क्या था जो मुझे बताया मैनै तुरंत प्रभाव से समाचार समाचार पत्र में प्रकाशित करवा दिया। उस खबर का इतना असर हुआ कि दोनो गुटो का आपस में समझोता हो गया है ।उसकी बात मेरे जहन को अजीब सी लगी मुझे मालूम था कि जिस व्यक्ति के खिलाफ बेहिसाब खबर लगी थी
– वो तो हकीकत निर्दोष था जो शरारती तत्वो की लाठी की धार का श्रृंगार बन चुका था।
संभलना संभलकर चलना !
कहीं कमज़ोर न पड़ जाए,
चौथे स्तंभ की नींव !!
देश को दीमक की तरह खा रहे है, चोर लुटेरे और नौटंकी-बाज़ !
PUSHPA BHATI JOURNALIST. BLOGGER. 76900078 76 .