34 C
Khagaria
Sunday, September 8, 2024
बड़ी खबरें :

-न रहिईऐ बेखबर, सोच- विचार कर लगाईऐ खबर । सोशल मिडिया के जरिए सेंध लगाए हुए है , चोर लुटेरे-बदमाश !!

– ना रहिइऐ बेखबर, सोच -विचार करके लगाईऐ खबर ।
सोशल -मिडिया के जरिए सेंध लगाऐ हुए है लुटेरे-बदमाश ।।

PUSHPA BHATI JOURNALIST. BLOGGER. 76900078 76—–
भारत में जहां एक ओर सोशल मिडिया विश्व को भी लोहा मनवाने में जुटे हुए है , तो वही दूसरी ओर सोशल मिडिया पर साम्प्रदायिक तत्व इतने सक्रिय हो चुके है जो कि एकाध ही नही पूरे काफिले को लेकर चलते है । ये अपराधी तत्व अत्यधिक तौर पर धनाढ्य लोगो को ही अपना टारगेट करते हुए उन्हे बुरी संगत में फसाकर खुद को मसीहा जता कर नारी जाति का हितैषी बताकर ताबड़ – तोड़ वार करके दौलत की खातिर रिश्तो की आड़ मै पैसे का सौदागर बनकर भोले- भोले इन्सान को ठगी का शिकार बना लेते है .
– जरिए सोशल मिडिया के ऐसे दरिन्दे की भनक पड़ते ही सावधान हो जाए , वर्ना गिरफ्तार वहीं से हुआ जहां उम्मीद नई उड़ान की थी। पत्रकार तो भारत के चौथे स्तंभ के रूप में जाने जाते है ,ये लोग अपने पत्रकारिता के पेशे में सुलझे हुए व सतर्क रहते है, क्या कहीं भारत का चौथा स्तम्भ तो इन तुफान के झोंके से कमज़ोर तो नही हो रहा है ! हां तो एक पत्रकार भाई का कहना है कि सड़क पर शौर बहुत हो रहा था लोगो की भीड़ -भाड़ में मैं भी जा पहूंचा व मैने कवरेज कर ली। और सोशल – मिडिया पर लाइव दिखा दी गई। माजरा क्या था जो मुझे बताया मैनै तुरंत प्रभाव से समाचार  समाचार पत्र में प्रकाशित करवा दिया। उस खबर का इतना असर हुआ कि दोनो गुटो का आपस में समझोता हो गया है ।उसकी बात मेरे जहन को अजीब सी लगी मुझे मालूम था कि जिस व्यक्ति के खिलाफ बेहिसाब खबर लगी थी
– वो तो हकीकत निर्दोष था जो शरारती तत्वो की लाठी की धार का श्रृंगार बन चुका था।

संभलना संभलकर चलना !
कहीं कमज़ोर न पड़ जाए,
चौथे स्तंभ की नींव !!
देश को दीमक की तरह खा रहे है, चोर लुटेरे और नौटंकी-बाज़ !
PUSHPA BHATI JOURNALIST. BLOGGER. 76900078 76 .

Previous article
Next article
– ना रहिइऐ बेखबर, सोच -विचार करके लगाईऐ खबर । सोशल -मिडिया के जरिए सेंध लगाऐ हुए है लुटेरे-बदमाश ।। PUSHPA BHATI JOURNALIST. BLOGGER. 76900078 76—– भारत में जहां एक ओर सोशल मिडिया विश्व को भी लोहा मनवाने में जुटे हुए है , तो वही दूसरी ओर सोशल मिडिया पर साम्प्रदायिक तत्व इतने सक्रिय हो चुके है जो कि एकाध ही नही पूरे काफिले को लेकर चलते है । ये अपराधी तत्व अत्यधिक तौर पर धनाढ्य लोगो को ही अपना टारगेट करते हुए उन्हे बुरी संगत में फसाकर खुद को मसीहा जता कर नारी जाति का हितैषी बताकर ताबड़ – तोड़ वार करके दौलत की खातिर रिश्तो की आड़ मै पैसे का सौदागर बनकर भोले- भोले इन्सान को ठगी का शिकार बना लेते है . – जरिए सोशल मिडिया के ऐसे दरिन्दे की भनक पड़ते ही सावधान हो जाए , वर्ना गिरफ्तार वहीं से हुआ जहां उम्मीद नई उड़ान की थी। पत्रकार तो भारत के चौथे स्तंभ के रूप में जाने जाते है ,ये लोग अपने पत्रकारिता के पेशे में सुलझे हुए व सतर्क रहते है, क्या कहीं भारत का चौथा स्तम्भ तो इन तुफान के झोंके से कमज़ोर तो नही हो रहा है ! हां तो एक पत्रकार भाई का कहना है कि सड़क पर शौर बहुत हो रहा था लोगो की भीड़ -भाड़ में मैं भी जा पहूंचा व मैने कवरेज कर ली। और सोशल – मिडिया पर लाइव दिखा दी गई। माजरा क्या था जो मुझे बताया मैनै तुरंत प्रभाव से समाचार समाचार पत्र में प्रकाशित करवा दिया। उस खबर का इतना असर हुआ कि दोनो गुटो का आपस में समझोता हो गया है ।उसकी बात मेरे जहन को अजीब सी लगी मुझे मालूम था कि जिस व्यक्ति के खिलाफ बेहिसाब खबर लगी थी – वो तो हकीकत निर्दोष था जो शरारती तत्वो की लाठी की धार का श्रृंगार बन चुका था। संभलना संभलकर चलना ! कहीं कमज़ोर न पड़ जाए, चौथे स्तंभ की नींव !! देश को दीमक की तरह खा रहे है, चोर लुटेरे और नौटंकी-बाज़ ! PUSHPA BHATI JOURNALIST. BLOGGER. 76900078 76 .
सम्बन्धित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें

spot_img

आपके विचार

Manohar on *स्वर्गीय पासवान की स्मृति और आदर्श सदैव प्रेरणादायक:शास्त्री* खगड़िया, 26 अक्तूबर 2022 सदर प्रखण्ड के रानीसकरपुरा निवासी पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी व जदयू नेता समाजसेवी स्मृतिशेष दिवंगत राजेश पासवान के याद में रानीसकरपुरा पंचायत के वार्ड नं 01 स्थित सुशिला सदन के परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पंसस प्रतिनिधि रवि कुमार पासवान ने की।जबकि मंच संचालन डॉ0 मनोज कुमार गुप्ता ने किया।सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों तथा शुभचिंतकों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पासवान की मधुर स्मृति, स्नेह,आदर्श, मार्गदर्शन एवं उनके आशीर्वाद हमसबों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेंगे।उन्होंने कहा कि जब कभी भी बरैय और रानीसकरपुरा पंचायत के राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में बेहतर भूमिका निभाने वालों की चर्चा होगी तो उसमें स्वर्गीय पासवान का नाम श्रद्धापूर्वक लिया जाएगा। इस अवसर पर रामपुकार पासवान, रामविलाश पासवान, रामदेव पासवान, चन्दर पासवान, अरूण पासवान, जदयू नेत्री ईशा देवी, रीना देवी, बिभा कुमारी,राजीव पासवान, अमित पासवान, सरोज पासवान, विजय पासवान, जितेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, हरिवंश कुमार, अभिषेक कुमार, वार्ड सदस्या सुशीला देवी,अनोज कृष्ण,चिराग व बिक्रम कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे