*नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जयंती समारोह के उपलक्ष्य में शुरू होने वाले सार्वजनिक सरस्वती मेला शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शराब कारोबारी एवम नशेरीयो के विरुद्ध चलाया गया जन~ जागरूकता अभियान*
*खगड़िया से कौशल कुमार का रिपोर्ट,,,*
पत्रकार नगर,खगड़िया। सदर प्रखंड अंतर्गत लाभ गांव में स्थित इतिहासिक सार्वजनिक सरस्वती मेला समिति के सदस्यों के द्वारा 23 जनवरी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जयंती के उपलक्ष्य में 26 जनवरी से शुरू होने वाले सरस्वती पुजा के शुभ अवसर पर गांव में पैदल चल प्रचार प्रसार के माध्यम से शराब बंदी के बाबजूद पंचायत एवम आस~ पास वाले इलाके में अवैध रूप से बन रहे शराब ,शराब के आदि नशेरिओ के विरुद्ध एवम सरस्वती पुजा ( मेला ) शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने तथा भाईचारे के साथ मां सरस्वती जी प्रतिमा को विसर्जित करने को लेकर शराब कारोबारी,नशेरी एवम ग्रामीणों के बीच चलाया गया जन जागरूकता अभियान।प्रचार प्रसार के माध्यम से सार्वजनिक सरस्वती पूजा समिति के सदस्य सुधीर सिंह ने शराब कारोबारी एवम नशेरीयो से आग्रह करते हुए कहे बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू किया गया है लेकिन इसके बावजूद 26 जनवरी से शुरू होने वाले सरस्वती मेला एवम मूर्ति विसर्जन के बीच शराब कारोबारी या शराब कारोबारी में संलिप्त ,नशेड़ी या अन्य कोई व्यक्ति मेला में शांति भंग करने को लेकर मंशा रखने वाले पकड़े जाते हैं तो जुर्माना और जेल जाने को रहे तैयार।मौके पे मौजूद सार्वजनिक सरस्वती पूजा समिति के सदस्य उचित प्र० या०,राजकिशोर सिंह,सुधीर सिंह,अरविंद साह,अरविंद शर्मा, बिजेंद्र पा०, धरम महतो,अंजेश या०, रामसुमीरन पा०,पंचायत समिति सदस्य~ दिनेश पा०,मुखिया प्रतिनिधि ~ बाल्मिकी पा०,किशोरी साह, मिंटू पासवान, रामवली पा०,सुजीत कु० या०,कमलेश्वरी पा०,उमेश कु० विजेता,राजेंद्र यादव एवम ग्रामीण युवा।