नीतीश पटेल के युवा जदयू अध्यक्ष बनने से पार्टी को काफी बल मिलेगा-बब्लू मंडल

*नव मनोनीत युवा जदयू जिला अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, दिया वधाई*

*नीतीश पटेल के युवा जदयू अध्यक्ष बनने से पार्टी को काफी बल मिलेगा:बब्लू मंडल*
पत्रकार नगर,खगड़िया, 24 जून ।(सुमित कुमार).नव मनोनीत युवा जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल का शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया और उन्हें वधाई दिया।मौके पर जदयू के जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल ने उन्हें वधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नीतीश सिंह पटेल के नेतृत्व में युवाओं की बहुत बड़ी टोली की जदयू में इन्ट्री होंने का पूर्ण संभावना है।आशा है कि इनके नेतृत्व में पार्टी संगठन काफी धारदार व सशक्त होगी और आदरणीय नेता बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का हाथ मजबूत होगा।साथ ही हर कार्यक्रम में इनसे पार्टी को काफी बल मिलेगा ।
वहीं जदयू के जिला उपाध्यक्ष पंकज पटेल तथा महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि नीतीश सिंह पटेल जी के युवा जदयू के जिला अध्यक्ष बनने से युवाओं में नया जोश और हौसला बुलंद दिख रहा है।
युवा जदयू के नवमनोनीत जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल ने जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल का भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्हीं के पहल पर हमें प्रदेश नेतृत्व के द्वारा युवा जदयू जिला अध्यक्ष पद का दायित्व मिला है जिसे मैं बब्लू कुमार मंडल जी के अनुभव का लाभ लेते हुए संगठन की मजबूती के साथ साथ राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के हर दिशा निर्देश के आलोक में विभिन्न कार्यक्रमों के सफलता के लिए शत-प्रतिशत खड़ा उतड़ने का काम करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी साधना देवी,जिला उपाध्यक्ष सुनित कुमार चौधरी, चन्दन कुमारी,जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल,प्रमोद कुमार सिंह , रामाशंकर सिंह कुशवाहा, कमल पटेल,मानसी प्रखण्ड के अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह, रविश अन्ना, किरणदेव कुमार करण,अंगद सिंह, मदन कुमार वर्मा, विनय सिंह रोशन, अभिषेक मौर्य,दीपक कुमार यादव, पाण्डव कुमार, प्रिंस कुमार एवं राजीव कुमार आदि दर्जनों पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :