पत्रकार नगर, खगडिया(कौशल कुमार).अलौली थाना क्षेत्र में अपराध लगातार बृद्धि होने का समाचार प्रप्त हो रहे हैं।वहीं खगरिया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुढ़वा ग्राम में एक युवक को गोली मारकर हत्या कर देने का मामला प्राप्त हुआ है । jna से मिली जानकारी के अनुसार मृतक निस्ता हरिपुर,अलौली का रहने वाला 23 बर्षीय बीए का छात्र दीपक कुशवाहा पिता राम विलाश महतों बताया जाता है ।वहीं परिजनों के अनुसार किसी दोस्त ने फोन किया और फोन के बुलावे पर दोस्त के पास गया 4 घंटे गुजर जाने के बाद जब दीपक नहीं आया खोजबीन शुरू करने के पश्चात दीपक का लाश मिला। वही अलौली थाना पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर पड़ताल जारी रहने का समाचार है।वहीं अलौली पुलिस लाश को लेकर पोस्टमार्डम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।निस्ता हरिपुर ग्राम के चौक चौराहे,चाय-पान दुकानों पर जितनी मुंह उतनी वातें करते दिखे।जबकि परिवार में कोहराम मचा है।
निस्ता हरिपुर निवासी बीए का छात्र दीपक कुशवाहा को गोली मारकर हत्या,एक गिरफ्तार,मचा कोहराम
Related articles