निर्वाचन को पूर्ण स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मतदान अधिकारियों एवं कर्मियों की अहम भूमिका-मनेश कुमार मीणा

जगदूत न्यूज सीतामढी से अरूण वर्मा कि रिपोर्ट सीतामढ़ी।आगामी लोकसभा आम निर्वाचन -2024* के मद्देनजर जिला स्तरीय *मास्टर प्रशिक्षकों* एवं विधानसभा स्तरीय *मास्टर प्रशिक्षकों* का प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय परिचर्चा भवन में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, अपर समाहर्ता विभागीय जांच–कृष्ण प्रसाद गुप्ता,उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर विपिन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।मौके पर जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह भी उपस्थित थे।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि *निर्वाचन को पूर्ण स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मतदान अधिकारियों एवं कर्मियों की अहम भूमिका है। इसी के मद्देनजर आज जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि मतदान अधिकारी एवं कर्मियों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण दे सके। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान किन्हीं के मन में कोई शंका हो तो उसे अवश्य पूछेंगे ताकि उसका निराकरण किया जा सके।उन्हें उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे बेहतर तरीके से बारीकी के साथ मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित करें ताकि उनके मन में किसी प्रकार की संशय की स्थिति नहीं रहे।

इसके पूर्व उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर विपिन कुमार द्वारा पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान दल के कार्य एवं दायित्व, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, वोटर आइडेंटिटी स्लिप, मतदाता सहायता बूथ, दृष्टि बाधिततार्थ मतदाताओं के मताधिकार,ईवीएम के संबंध में बरते जाने वाले एहतियात, वेब कास्टिंग, कंट्रोल रूम ,हेल्पलाइन, कॉल सेंटर, कम्युनिकेशन प्लान के बारे में विशेष जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, बीप टोन, मॉक पोल ,रिजल्ट सेक्शन की सीलिंग, एक्चुअल पोल, वीवी पैट सहित कागज के पर्ची पर मुद्रित विशिष्टियों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अपर समाहर्ता विभागीय जांच कृष्ण प्रसाद गुप्ता ने भी प्रशिक्षण से संबंधित विषय पर सभी महत्वपूर्ण तकनीकी पक्षों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :