बांका (दिलावर अंसारी ): बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने में विफल पुलिस अधिकारी और थानेदार को किसी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा। अपराधियों का मनोबल बढ़ाने वाले मामलों पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करे, ताकि अपराध को नियंत्रण में रखा जा सके। यह बातें पटना मुख्यालय से पहुंचे सीनियर आइपीएस अधिकारी विकास वर्मन ने बांका के पुलिस अधिकारियों से कही। रजौन और बांका थाना निरीक्षण के बाद वे गुरुवार को समाहरणालय सभागार में सभी पुलिस अधिकारी और थानेदारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बांका में बालू और दारू तस्कर पर त्वरित कार्रवाई के मामलों में शिथिलता पाई। साथ ही हत्या और दुष्कर्म के कई कांडों पर भी पुलिस की लापरवाही को अक्षम्य करार दिया। उन्होंने बताया कि बिहार की पुलिसिग को चुस्त-दुरूस्त किया जा रहा है। इसके लिए कई फेरबदल हो रहे हैं। जरूरत पड़ी तो इसके लिए निचले स्तर पर भी व्यापक बदलाव किया जाएगा। गंभीर मामलों में पुलिस की कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों में केवल गिरफ्तारी ही सुनिश्चित नहीं करना है। बल्कि कम समय में अनुसंधान पूरा कर कोर्ट से अपराधियों को कड़ी सजा दिलानी है। झारखंड का सीमावर्ती जिला होने के कारण शराब तस्करी का मामला बांका में खूब सामने आ रहा है। साथ ही जंगली और पहाड़ी इलाकों में अवैध शराब निर्माण की भी बात सामने आती रही है। पुलिस इसके खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी रखे। अवैध शराब निर्माण के सभी ठिकानों को ड्रोन की मदद से नष्ट करें। आईपीएस विकास वर्मन ने कहा कि पुलिसिग ठीक करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों में एक-एक अधिकारी को भेजकर जमीनी जानकारी जुटाने को कहा है। साथ ही जिला में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर इसे ठीक कराने को कहा है। इस कड़ी में बांका और रजौन थाना का निरीक्षण किया गया। शहर के अलावा सड़कों पर पुलिस गश्ती का भी आकलन किया गया। इसकी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को दी जाएगी। बैठक में प्रभारी एसपी मंगलेश कुमार सिंह, एसडीपीओ बांका डीसी श्रीवास्तव, एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद सिंह के अलावा सभी इंस्पेक्टर और थानेदार मौजूद थे।
बड़ी खबरें :
- आरपीएफ पुलिस ने आरपीएफ के 39 वें स्थापना दिवस पर केक काट कर मनाया
- लोकसभा चुनाव तैयारी हेतु हर एक कायर्कता अभी से लग जाए तभी हम लोकसभा चुनाव को आसानी से जीत सकेंगे
- बैडमिंटन में स्नेहा और टेबल टेनिस में आर्यन ने स्वर्ण पदक जीता
- धार्मिक व सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चहिए। सचिन कपूर
- काव्यस्थली साहित्यिक मंच के प्रथम वार्षिकोत्सव पर रचनाकारों ने लिया बढचढ कर भाग
- 15 आयु वर्ग शतरंज खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बेतिया रवाना
- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री जी की 109 वें जयंती समारोह कांग्रेस कार्यालय खगड़िया धूम धाम से मनाया
- धुमधाम से मनायी गई पूर्व सीएम भोला पासवान शास्त्री की 109वीं जयंती समारोह
- शिक्षा सेवक द्वारा वेतन वृद्धि के मांग को पूरा होने पर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिए धन्यवाद
- स्वच्छता ही सेवा के तहत लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत स्वच्छता ग्राही द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया