निःस्वार्थ समाज सेवा करने हेतु राजनीतिक पार्टी का सदस्य होना जरुरी नहीं – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन

*कलवार महासभा के अध्यक्ष, सचिव ने मीडियाकर्मी अरविन्द वर्मा व अरुण वर्मा को किया सम्मानित*

*मीडिया बंधुओं को सम्मानित करना हमारा फ़र्ज़ – सदाशिव जायसवाल, सचिव*

ANA/S.K.Verma

खगड़िया (बिहार)। अखिल भारतीय व्याहुत कलवार महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, कलवार सेवक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार डॉ अरविन्द वर्मा को स्थानीय के एन क्लब में कलवार महासभा द्वारा आयोजित समारोह में महासभा के अध्यक्ष राम बहादुर प्रसाद तथा सचिव सदाशिव जायसवाल ने अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। अन्य सम्मानित होने वालों में प्रमुख थे ऑल रिपोर्टर यूनियन ऑफ नेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा, शुभम चौहान तथा ब्रजेश बिभु आदि। सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने और समाज सेवियों के कार्यकलापों को मीडिया के माध्यम से जन जन तक फैलाने को लेकर मीडिया बंधुओं को सम्मानित करना हमारा फ़र्ज़ है। उक्त बातें, सम्मानित करने के बाद उपस्थित जन समूहों से कलवार महासभा के सचिव सदाशिव जायसवाल ने कही। सम्मानित होने के बाद कलवार सेवक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा भारत सरकार के भारतीय डाक विभाग में 35 वर्षों तक रहे सेवाकाल में भी सिर्फ़ कलवार समाज ही नहीं वरन् विभिन्न समाज के असहाय, गरीब व दबे कुचले लोगों का यथासंभव सहयोग करते रहे हैं। मौके पर उपस्थित मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर कि समाज सेवा कार्य से जुड़ने की प्रेरणा कहां से मिली ? इस पर जबाब देते हुए डॉ वर्मा ने कहा समाज सेवा क्षेत्र में सक्रिय रह कर कार्य करने की प्रेरणा मुझे भागलपुर में एक विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महान समाज सेवी मदर टेरेसा से खास भेंट वार्ता के दौरान मिली। उस वक्त मैं भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर प्राणी विज्ञान विभाग का छात्र रहते हुए लेखन व पत्रकारिता से जुड़ा था। तब से मैं समाज के बीच रह कर समाज के दुःख दर्द को समझता हूं और जहां तक संभव होता है मदद किया करता हूं, अब तो सेवा कार्य, मेरा नित्य प्रति दिन का रूटीन हो गया है क्योंकि अब मैं अवकाश प्राप्त केंद्रीय कर्मचारी (पोस्टमास्टर) हूं। समाज सेवा निरंतर जारी रहे इसके लिए मैं ने आज तक किसी भी राजनीतिक पार्टी की सदस्यता तक ग्रहण नहीं किया। कई पार्टियों से कई बार ऑफर आया पर मैंने हामी नहीं भरी। आगे उन्होंने कहा निःस्वार्थ होकर समाज सेवा करने के लिए राजनीति पार्टी से जुड़ना जरुरी नहीं।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :