पत्रकार नगर, खगडिया.(आर आर वर्मा).।आज दिनांक 28/5/22 को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला कार्यालय में शिवराज यादव जिलाध्यक्ष लोजपा रामविलास खगरिया के अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें जदयू को छोड़कर लोजपा में आस्था रखते हुए पंकज कुमार तथा मनोज पटेल पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया सर्वसम्मति से पंकज कुमार को जिला सचिव मनोनीत किया गया साथ ही सदर प्रखंड अध्यक्ष रोशन पासवान के द्वारा सदर प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज पटेल को मनोनीत किया गया श्री शिवराज यादव ने कहा कि पंकज कुमार एवं मनोज पटेल को पार्टी में आने से पार्टी बहुत ही मजबूत होगी एवं हमारा जो लक्ष्य है 2025 मे माननीय चिराग पासवान जी को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है उसी लक्ष्य को देखते हुए हमारे पार्टी के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन से प्रभावित होकर दूसरे दलों से भी काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं बैठक में उपस्थित जिला सदस्यता प्रभारी मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह ने कहा बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को हम सभी कार्यकर्ता को घर-घर तक पहुंचाने की जरूरत है बैठक में उपस्थित लेबर सेल जिला अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ संजू झा जिला सचिव मनीष कुमार उर्फ वौआ जी जिला सचिव उमेश पासवान जी गौतम पटेल संजीव पासवान जिला महासचिव शरुण पासवान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
नाटा सिंह ने कहा बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को हम सभी कार्यकर्ता को घर-घर तक पहुंचाने की जरूरत
Related articles