नाई समाज का विकास व अधिकार संगठनात्मक कार्य से ही सम्भव – भारतीय नाई समाज

गया (पी के ठाकुर)।भारतीय नाई समाज बिहार द्वारा कर्पूरी भवन, बैटरनी तालाब रोड गया में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेश कुमार ठाकुर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजू ठाकुर,राष्ट्रीय प्रचारक शिवनाथ प्रसाद शर्मा ,प्रदेश अध्यक्ष अजय भूषण दिवाकर, कार्यकारी अध्यक्ष बैजनाथ ठाकुर,प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश ठाकुर, मीडिया प्रभारी पाण्डव कुमार,सदस्या मनोरमा देवी ने संयुक्त रूप से जन नायक कर्पूरी ठाकुर के तैलीय् चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भागीरथ ठाकुर मंच संचालन परमेन्द्र ठाकुर व धन्यवाद ज्ञापन नीतू ठाकुर ने किया।

कार्यक्रम में अमरेश ठाकुर ने कहा नाई समाज के विकास के लिए हक और अधिकार के साथ साथ जन नायक कर्पूरी ठाकुर के सपनो को पुरा करने के लिए सम्पूर्ण नाई समाज को एक होकर संगठनात्मक कार्य करने की आवश्यकता है। तभी हमारा व हमारे
बच्चों का शैक्षणिक ,आर्थिक, राजनीतिक विकास हो सकेगा। आपस मे मतभेद न कर एक मंच पर आकर एक साथ मिलकर समाज के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। जब तक साथ नही होंगे हमारे समाज का विकास नही होगा।

अजय भूषण दिवाकर ने कहा नाई समाज में संगठन न रहने के कारण हमारा समाज राजनीति व आर्थिक स्थिति से आजादी के इतने वर्ष बाद पिछड़ा हुआ हैं। राजनीति पार्टी हमारे समाज का उपयोग केवल मत लेने के लिए कर रही है । इसलिए अब समय है संघर्ष करने का और तब तक संघर्षं करने का जब तक की हमारा अधिकार हमे मील नही जाता।

राजू ठाकुर, बैजनाथ ठाकुर ,प्रसाद प्रसाद शर्मा ने कहा नाई समाज का आजादी पूर्व से आज तक आर्थिक व शैक्षणिक,राजनीति स्थिति दयनीय हैं।सभी राजनीति पार्टी हमारी जाति का केवल इस्तमाल कर रही है। अब जरूरत है सभी को एक साथ होकर एक मंच पर आकर नाई समाज के विकास के लिए संघर्ष करने की तभी हमारे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा।

उमेश ठाकुर, पाण्डव कुमार ने कहा देश के विकास के लिए सभी जातियों का विकास होना चाहिए । जिसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर ने प्रयास किया लेकिन वर्तमान समय व बदलते राजनीति पार्टियों व सरकार ने केवल नाई समाज का शोषण किया है। नाई समाज के विकास के लिए संगठन के साथ चलने व संगठन को मजबूत बनाने की आवश्यकता है। हम सभी को अपने परिवार ,रोजगार के साथ साथ संगठन पर भी ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता हैं। तभी हमारे नाई समाज का विकास होगा।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा नाई परिवार पर प्रांत में हत्या व मारपीट की घटना बढ़ते जा रही है। जिससे नाई समाज के रोजगार पर बुरा असर हो रहा है । रोजगार प्रभावित व भय में जीवन गुजार रहे नाई समाज पर सरकार कोई ठोस कदम नही उठा रही और न ही समय पर अपराधी की गिरफ्तारी होती है और न ही कानूनी मदद मिलती है। यदि सरकार नाई समाज के लिए कानूनी मदद के साथ साथ समय पर अपराधियों की गिरफ्तारी नही करती है तो नाई समाज संगठन के बैनर तले सभी जिलों में सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी और साथ ही आने वाले चुनाव में नाई समाज विपक्ष के हाथों को मजबूत करने का कार्य करेगी।

कार्यक्रम मे जिला कमिटी गठन के लिए कार्यकारिणी अध्यक्ष मिथलेश प्रसाद शर्मा व कार्यकारिणी सदस्य के रूप में विद्यानंद ठाकुर,परमेन्द्र ठाकुर,भागीरथ ठाकुर,रामजी ठाकुर, अनुप ठाकुर,करण ठाकुर को सर्व सम्मति से चयनित किया गया।

मौके पर कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार रौशन, पूर्व विधानसभा प्रत्यासी करण ठाकुर,मनोज ठाकुर,नंदकिशोर शर्मा, सतेंद्र कुमार, रामजी ठाकुर, सूर्यदेव ठाकुर,प्रदीप ठाकुर,अनुप, मिथलेश प्रसाद शर्मा, भोला ठाकुर, सुरेंद्र कुमार ठाकुर,प्रो अनिल ठाकुर, ललन कुमार ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, अजय ठाकुर, संजय शर्मा , अरविन्द कुमार, मनेश्वर ठाकुर, विधानंद ठाकुर,नीतू ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :