रिपोर्ट
त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायती राज विभाग की ओर से आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित , उपमुख्यमंत्री व अन्य मंत्री
के द्वारा किया गया कार्यक्रम का सीधा प्रसारण को लेकर चौसा प्रखंड परिसर स्थित विसवान कार्यालय में प्रोजेक्टर के द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम का प्रसारण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रानी भरती ने किया इस दौरान उपस्थित पदाधिकारी जनप्रतिनिधि को संबोधित करते हुए ,प्रखंड विकास पदाधिकारी चौसा रीना कुमारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रखंड के सभी पंचायत कार्यालय में किया गया जहां जिला स्तरीय पंचायत के वार्ड सदस्य से लेकर सभी जनप्रतिनिधि भाग लिया पंचायत में कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया के द्वारा किया गया वही प्रखंड परिसर में आयोजित इस त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण प्रशिक्षण के अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख के द्वारा की जा रही है उन्होंने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में शामिल लाखों प्रतिनिधियों को उनके दायित्व, कर्तव्य और अधिकार के बारे में जानकारी दी । प्रतिनिधियों को खासकर पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने का प्रशिक्षण भेज दिया गया। साथ ही सात निश्चय की योजनाओं और केंद्रीय योजना और राज्य योजना आयोग के प्राप्त धन राशि को खर्च करने और पंचायतों का आडिट कराने की भी जानकारी दी गई।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रीना कुमारी , प्रखंड प्रमुख रानी भरती,प्रखंड उप प्रमुख सिला दीक्षित, शशि दास , सुरेन्द्र कुमार चौधरी, कुंदनी देवी, रीता देवी, प्रखंड कार्यपालक सहायक प्रेम चंद, विसवान कार्यलय के ऑपरेटर हीरा कुमार शर्मा आदि लोग मौजूद थे