नवनियुक्त पंचायत सचिवों के लिए छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया प्रशिक्षण का शुभारंभ, विभिन्न विषयों पर दिया जाएगा प्रशिक्षण*

नवनियुक्त पंचायत सचिवों के लिए छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया प्रशिक्षण का शुभारंभ, विभिन्न विषयों पर दिया जाएगा प्रशिक्षण*

पत्रकार नगर, खगड़िया।(प्रभुजी) दिनांक 08.08.22 को खगड़िया जिले के नवनियुक्त पंचायत सचिवों के छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत योजना भवन सभागार में की गई। जिला पंचायत राज पदाधिकारी मोहम्मद फैयाज अख्तर द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नवनियुक्त पंचायत सचिवों ने भी जिला पंचायती राज पदाधिकारी के साथ दीप प्रज्वलन में सहयोग दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नवनियुक्त पंचायत सचिव एवं रिसोर्स पर्सन/ प्रशिक्षक एवं जिला पंचायती राज कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद फैयाज अख्तर ने अपने संबोधन में नवनियुक्त पंचायत सचिवों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंचायती राज संस्थाओं का स्थानीय शासन प्रणाली में महत्वपूर्ण योगदान है। पंचायतों में विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में पंचायत सचिवों को जनप्रतिनिधियों की मदद करनी है एवं सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में कार्य करना है। उन्होंने नवनियुक्त पंचायत सचिवों को उनके पंचायत स्तरीय दायित्वों, पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों, ग्राम सभा, स्थाई समिति, वार्ड सभा इत्यादि के बारे में भी संक्षेप में जानकारी प्रदान की।प्रशिक्षक श्री सुयश कुमार झा, नोडल पदाधिकारी, डीपीआरसी एवं श्री राहुल कुमार रोशन, प्रोग्रामर ने आज एमएस ऑफिस एम एस एक्सेल, एमआईएस पर प्रविष्टि के संबंध में नवनियुक्त पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण प्रदान किया।छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज दिनांक 08.08.22 से प्रारंभ होकर दिनांक 16.08.22 तक चलेगा, जिसमें नवनियुक्त पंचायत सचिवों को अलग-अलग विषयों पर जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण अवधि के दौरान पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक प्रशिक्षण का समय निर्धारित है।नवनियुक्त पंचायत सचिवों को ई ग्राम स्वराज, पी एफ एम एस पोर्टल पर एंट्री, ग्राम पंचायत के महत्वपूर्ण पंजियों एवं अभिलेखों के लिखने की विधि एवं संधारण तथा रखरखाव, ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं तथा केंद्रीय वित्त आयोग, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, राज्य वित्त आयोग, सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, पंचायत सरकार भवन, मुख्यमंत्री निश्चय योजना एवं अन्य विषयों पर बिंदुवार प्रशिक्षण दिया जाना है। अलग-अलग दिनों में अलग-अलग विषयों पर नवनियुक्त पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :