नवटोल गांव में एक दिवसीय कबीर पंथ संत सम्मेलन का आयोजन कबीर ज्ञान गोष्ठी
JNA.मनोहर कुशवाहा
बेगूसराय।आज दिनांक २३ अक्टूबर २०२२ दिन रविवार को बेगुसराय जिला अन्तर्गत मंसूरचक प्रखंड के समसा दो पंचायत के नवटोल गांव में एक दिवसीय कबीर पंथ संत सम्मेलन का आयोजन कबीर ज्ञान गोष्ठी के तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता डा० सूरज दास ने किया। मुख्य अतिथि कबीर विचार मंच के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा० राजकुमार आजाद ने संबोधित करते हुए कहा कि सद्गुरु सूर्य हैं लेकिन उनमें गर्मी नहीं है, सद्गुरु चन्द्रमा हैं लेकिन उनमें कोई दाग नहीं है। अर्थात सद्गुरु सूर्य और चंद्रमा से भी बढ़कर है। विशिष्ट अतिथिगण जद्दू दास, रामविलास दास, विशुनदेव दास, प्रमिला दासीन, रूक्मिणी दासीन, रामवती दासीन, पवन दास, कमलेश्वरी दास, राम ललित दास,बोढन दास, साध्वी शीला दासीन आदि संतों महंथो ने अपने प्रवचन एवं भजन से अध्यात्मिक माहौल उत्पन्न कर दिया। स्व० दिनेश दास की धर्मपत्नी श्रीमती शांति दायिनी ने सभी अतिथियों का यथोचित सम्मान किया तथा सभी श्रोताओं को भंडारा करवाया।
नवटोल गांव में एक दिवसीय कबीर पंथ संत सम्मेलन का आयोजन कबीर ज्ञान गोष्ठी ,जानें
Related articles
Very nice