नप के कार्यपालक पदाधिकारी रणबीर कुमार के नेतृत्व में गठित टीम,सर्च अभियान,आधे दर्जन दुकानदारों से छह हजार वसूला जुर्माना
नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने चलाया सर्च अभियान
आधे दर्जन दुकानदारों से छह हजार जुर्माना वसूला
पत्रकार नगर, खगडिय़ा।jna.( डॉ० विनोद दास ).नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रणबीर कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने सिंगल यूज पॉलिथीन कार्यान्वयन तहत शनिवार को बाजार में सर्च अभियान चलाया। जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले आधे दर्जन दुकानदारों से छह हजार रुपए जुर्माना वसूला। नव पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी ने शनिवार को शहर के राजेंद्र चौक, बेंजामिन चौक, थाना रोड, नगर पालिका रोड के 50 से अधिक दुकानदारों के दुकान का निरीक्षण किया। नगर परिषद के नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा सिंगल यूज पालिथीन अभियान के तहत सर्च किए जाने से बाजार में हड़कंप मचा हुआ है । नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ जांच अभियान में वरीय सहायक अमरनाथ झा, कनीय अभियंता रोशन कुमार, सहायक गगन कुमार सिन्हा, राजू कुमार स्वच्छता निरीक्षक राजीव रंजन कुमार एवं दीपक कुमार शामिल थे।