*आवेदन के आलोक में एसडीओ ने दिया कार्रवाई का भरोसा*
*विद्युत सप्लाई की समस्या होगी दूर,तार के निकट पहले पेड़ एवं जंगली पौधे की होगी कटाई छटाई ,
जर्जर तार को किया जाएगा दुरुस्त*
जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी मानसी खगड़िया:नगर पंचायत मानसी एवं प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली की समस्याओं को लेकर मंगलवार को नगर उपसभापति पप्पू सुमन व वार्ड पार्षद अपने शिष्टमंडल के साथ विद्युत सहायक अभियंता से मिले।इस दौरान नगर जनप्रतिनिधि विद्युत सहायक अभियंता चंद्रशेखर वर्मा को आवेदन देकर समस्याओं को दूर करने की मांग की।नगर उपसभापति पप्पू कुमार सुमन ने कहा कि नगर में हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी होती है तो बिजली आंख मिचौनी का खेल शुरू हो जाता है जिससे पूरा क्षेत्र बिजली सप्लाई से प्रभावित होता है।अगर समय रहते समस्या को दुरुस्त कर लिया जाता है तो विद्युत सप्लाई बाधित नहीं होगी।विद्युत सहायक अभियंता द्वारा समस्याओं को देखते हुए जल्द ही तार के आसपास फैले जंगली पेड़ पौधे को कटाई छटाई के लिए आश्वासन दिया गया।वही जर्जर तार को कोई भी दुरुस्त करने की बात कही।जगह-जगह लगे ट्रांसफार्मर में निकल रही चिंगारी को भी दुरुस्त करने की बात कही।वार्ड पार्षद अमृत राज डेविड कुमार अखिलेश राज मनीष कुमार पांडव कुमार विभूति कुमार संजीत कुमार कुंदन कुमार पप्पू कुमार पटेल ने भी बताया कि क्षेत्र में कई जगह ग्यारह हजार की तार झूलती नजर आ रही है जिससे हल्की हवा भी चलती है तो तार से चिंगारी निकलती है कभी भी दुर्घटना हो सकती है।मानव बल द्वारा बिजली ठीक करने के नाम पर राशि मांग की जाती है नहीं देने पर बिजली ठीक नहीं करते हैं वैसे मानव बल पर कार्रवाई की मांग की जाती हैं।।सहायक विद्युत अभियंता चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि नगर जनप्रतिनिधि द्वारा दिए गए समस्याओं ध्यान में रखते हुए दूर किया जाएगा।अगर कोई भी मानव बल इस तरह करते हैं तो उसे पर कार्रवाई की जाएगी।एक सप्ताह के अंदर तार के आसपास पहले जंगली पेड़ पौधे की कटाई छंटाई की जाएगी।