*नगर निगम परिक्षेत्र में बन्द हो प्रस्तावित यूजर चार्जेंज:- सांसद भागीरथ चौधरी।*
*महापौर एवं आयुक्त नगर निगम, अजमेर को लिखा पत्र एवं व्यापारिक महासंघ की भावनाओं को कराया अवगत*।
अजमेर
ललित दवे
प्रदेश के अन्य शहरी क्षेत्रों में लागु होने पर अजमेर में भी यूजर चार्जेज लागु करने का दिया सुझाव।
अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने अजमेर नगर निगम परिक्षेत्र में प्रस्तावित यूजर चार्जेज के नाम से हो रही वसूली को स्थगित कर, प्रदेष के अन्य शहरी क्षेत्रों में भी लागु होने पर इसे लागु करने का सुझाव देंतें हुये अजमेर महापौर श्रीमती बृजलता जी हाडा एवं आयुक्त अजमेर नगर निगम, अजमेर को पत्र लिखा। सांसद श्री चौधरी ने पत्र में लिखा कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने गत माह दिसम्बर में अजमेर रिट कार्यालय में आयोज्य दिशा बैठक में मिंटिग के दौरान सभा स्थल पर अजमेर नगर निगम क्षेत्र में कचरा सग्रहण शुल्क की वसुली के रुप में व्यापारियों से यूजर चार्जेंज की वसुली किये जाने के संबंध में निवेदन किया था। और मिंटिग के दौरान ही आयुक्त नगर निगम अजमेर एवं जिला कलक्टर, अजमेर के समक्ष व्यापारियों के निवेदन पर प्रस्तावित युजर चार्जेज कों राजस्थान प्रदेश के विभिन्न शहरी क्षेत्रांे में लागु नहीं होने तक स्थगित किये जाने पर विस्तृत चर्चा भी हुयी थी। चूकिः अजमेर व्यापारिक महासंघ एवं आमजन के द्वारा उक्त प्रस्तावित युजर चार्जेज का निरन्तर विरोध किया जा रहा हैं जिसका प्रिंट मिडिया एवं इलेक्ट्रिक मिडिया में प्रकाशन हो रहा हैं। और गत दिनों महासंघ के पदाधिकारियों ने मुझे पुनः दुरभाष पर निवेदन कर आगामी साधारण सभा बैठक दिनांक 12 जनवरी 2023 के अन्तर्गत उक्त मुददें पर विस्तार से चर्चा कर यूजर चार्जेज बन्द करने एवं इसकी आड में निगम प्रशासन द्वारा दिये जा रहें नोटिस दिया जाना भी बन्द कराने हेतु आग्रह किया हैं। अतः आप उक्त विषय पर व्यापक व्यापारिक एवं जनहित को दृष्टिगत रखाते हुये प्रदेष के अन्य शहरी क्षेत्रों में कचरा सग्रहण शुल्क की वसुली प्रारम्भ होने तक अजमेर के व्यापारियों एवं आमजन से यूजर चार्जेंज की वसुली को तत्काल स्थगित कराने का श्रम करावें।