श्रीगंगानगर के श्री करणपुर (अनिल कुमार गर्ग)
नव संवत 2081 के आगाज पर लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के मकसद से निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप कार्यक्रम का आयोजन उपखंड कार्यालय श्री करनपुर में आकर्षक रंगोली सजाकर नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ किया गया।
भारत विकास परिषद् के बैनर तले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 23 ओ की बालिकाओं ने आकर्षक रंगोली में मतदान का दिन,समय,चीकू,सेल्फी प्वाइंट और हाथो में जागरूकता के संदेश देते हुई तख्तियां लेकर आमजन को मतदान का भी संदेश दिया।
रंगोली का निर्वाचन अधिकारी श्यो राम, सहायक निर्वाचन अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा द्वारा अवलोकन किया गया।
स्वीप प्रभारी राज कुमार नागपाल ने बताया कि स्वीप गतिविधि के तहत आज महिला बाल विकास परियोजना विभाग, भारत विकास परिषद्,आसरा चेरिटेबल ट्रस्ट,महात्मा गांधी स्कूल,अमर ज्योति पब्लिक स्कूल, सीसीए पब्लिक स्कूल द्वारा सार्वजनिक स्थलों,चौक पर आकर्षक नव संवत का संदेश और मतदान का संदेश देती हुई रंगोली सजाकर आमजन को मतदान हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में सीडीपीओ रामनदीप कौर, मुकेश यादव, रूपिंदर कौर,भवर सिंह भाटी, प्रकाश जोशी,अजय जिंदल, अजयवीर सिंह,अविनाश नारंग का योगदान रहा।
