Homeहरियाणाधार्मिक व सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चहिए। सचिन कपूर

धार्मिक व सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चहिए। सचिन कपूर

जगदूत न्यूज समलखा से लोकेश झा कि रिपोर्ट समालखा। रघुनाथ मंदिर मॉडल टाउन समालखा में गणेश महोत्सव के दूसरे दिन सुप्रसिद्ध समाजसेवी सचिन कपूर उर्फ हैप्पी ने और डॉक्टर नरेश गुलाटी ने गणेश जी की पूजा अर्चना की पंडित बाबूराम शर्मा ने विधिवत्त सचिन कपूर और डॉक्टर नरेश गुलाटी द्वारा गणेश जी की पूजा करवाई रघुनाथ मंदिर सभा के अध्यक्ष प्रदुमन गुलानी गणेश महोत्सव के अध्यक्ष इंद्रलाल कुमार उपाध्यक्ष बलवंत राय मल्होत्रा सचिव राजेंद्र टंडन कोषाध्यक्ष सुभाष मल्होत्रा और वेद कुमार ने संयुक्त रूप से सचिन कपूर और डॉक्टर नरेश गुलाटी को शाल देकर साथ में गणेश जी का प्रसाद देकर सम्मानित किया l इस अवसर पर सचिन कपूर ने कहा कि जितना भी हो सके हमें धार्मिक व सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए बताने योग्य है की सचिन कपूर धार्मिक व सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपना योगदान करते हैं l रघुनाथ मंदिर की सजावट और लोगों के उत्साह को देखकर सचिन कपूर ने कहा मुझे भी बहुत अच्छा लग रहा है भविष्य में कभी भी किसी तरह की सेवा होगी तो रघुनाथ मंदिर के लिए सदैव तैयार रहेंगे उन्होंने रघुनाथ मंदिर की पूरी टीम का हौसला बढ़ाया और मंदिर में आर्थिक सहयोग किया l गौरतलब है कि सुंदरकांड महिला कीर्तन मंडल की तरफ से गणेश महोत्सव में गणेश जी की सुंदर मूर्ति सप्रेम भेंट की गई l गणेश महोत्सव के पावन अवसर पर बजरंग सेवा मंडल के सदस्यों ने भजन कीर्तन का आयोजन किया। मंच संचालन पूर्व पार्षद कुलभूषण अरोड़ा ने किया।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here