JNA.रितेश राज वर्मा
नालंदा: सुबे के नालंदा जिले से बड़ी खबर: जहाँ मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में बम धमाका से जहां क्षेत्र के लोग दहल गए वहीं नितीश कुमार बाल- बाल बचे।
वहीं धमाका होने पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।JNA के अनुसार. घटित घटना नालंदा स्थित सिलाव के गांधी हाई स्कूल में सीएम नीतीश कुमार के जन संवाद कार्यक्रम के दौरान का है,जहाँ सीएम नीतीश कुमार उपस्थिति लोगों से आवेदन ले रहे थे की एक धमाका हुआ,भगदड़ मचने लगा ।
जबकि बाद में पता चला की यह एक पटाखा धमाका किया गया, इस संबंध में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया,युवक की पहचान नालंदा के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सत्यारगंज निवासी 22 वर्षीय शुभम आदित्य के रूप में हुई है। हलांकि पकड़े गये युवक ने पुछताछ में बताया की राष्ट्रीय मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार को ध्यान कृष्ण को लेकर धमाका किया गया। हलांकि धमाका के बाद सीएम की सुरक्षा व्यवस्था की चुक बताई जा रही है, हलांकि धमाका कार्यक्रम स्थल से महज 15-18 फीट दूरी पर हुआ।
फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ज्ञात हो कि मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले पावापुरी गए थे और सिलाव होते हुए उन्हें राजगीर जाना है। इसी क्रम में सिलाव गांधी हाईस्कूल में यह घटना हुई। वे पंडाल में बैठे करीब ढाई सौ लोगों से मिलकर उनके आवेदन ले रहे थे। इस दौरान अचानक पंडाल में बनाये गये मंच के पीछे धमाका हुआ।इससे पूर्व भी 27 मार्च को बख्तियारपुर में भी सीएम पर हमला हो चुका है! बाद में बताया गया कि हमला करने वाला युवक मानसिक रूप से परेशान था।अब देखना है कि सरकार के द्वारा क्या गुल खिलेगा।