द्वितीय डीएम श्री कीर्ति साहा के व्यक्तित्व व कृतित्व हैं प्रेरणादायी – संतोष

श्री कीर्ति चन्द्र साहा जी के नागरिक सम्मान हेतु ग्राम स्वराज संघ प्रयासरत

खगड़िया/मानसी: प्रखंड के छोटी बलहा स्थित ग्राम स्वराज संघ के सभागार में खगरिया ज़िला के द्वितीय जिलाधिकारी श्री कीर्ति चन्द्र साहा जी के व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष संतोष कुमार ने की।मुख्य अतिथि पूर्व उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ के विजय कुमार व विशिष्ट अतिथि नशा मुक्त भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यश्वन्त एवं सम्मानित अतिथि विश्व हिन्दू परिषद के पवन सिंह मंचासीन थे।अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में समाजसेवी संतोष कुमार ने कहा कि श्री कीर्ति चन्द्र साहा जी ने 1 जून 1981 को खगड़िया जिलाधिकारी बने। 28 वर्ष के उम्र में जिलाधिकारी बने कीर्ति साहा जी बिहार विकास आयुक्त, बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष बन 2013 में सेवानिवृत हुए।सेवानिवृति के बाबजूद 2016 को लोक आयुक्त सदस्य बन 2021 को पद मुक्त हुए।उनके व्यक्तित्व व कृतित्व प्रेरणादायी हैं।खगरिया वासी सदैव आभारी रहेगा।मुख्य अतिथि विजय कुमार ने कहा कि कीर्ति जी अपने नाम के अनुरूप अपने प्रशासनिक सेवा से बिहार में कीर्तिमान स्थापित किये।विशिष्ट अतिथि प्रेम कुमार यश्वन्त ने कहा कि कीर्ति चन्द्र साहा जी ने अपने योगदान से खगरिया में विकास की अनुकरणीय लकीरें खीची।सम्मानित अतिथि पवन सिंह ने कहा कि 41 साल पहले 1 जून 1981 को के सी साहा खग जिलाधिकारी बने।
मंच संचालन नशा मुक्त भारत के महासचिव अम्बुज पोद्दार एवं धन्यवाद ज्ञापन नवल किशोर वर्मा ने किया।मौके पर शिव नारायण प्रसाद, राकेश यादव,रोहित कुमार,सुदर्शन आर्य,विकास कुमार सहित अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित थें।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :