देश की ज्वलंत समकालीन मुद्दे पर हम भारत के लोग समाज बचाओ देश बचाओ” विषयक विचार गोष्ठी का किया आयोजन
1-2 जुलाई को पटना एवं 10 जुलाई को दिल्ली में होगा छात्र नौजवान मजदूर किसान महिलाओं का संयुक्त सम्मेलन
खगड़िया: देश बचाओ अभियान के बैनर तले “समाज बचाओ, देश बचाओ, हम भारत के लोग एवं देश-समाज की हालात व फासीवादी सरकार” विषयक समकालीन ज्वलंत मुद्दे पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह मिशन सुरक्षा परिषद पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह एनएपीएम के राज्य संयोजक किरण देव यादव ने किया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए समाज सेवी किरण देव यादव ने कहा कि 4 वर्ष पूर्व एक टि्वटर पोस्ट के कारण ए एल टी न्यूज़ के सह संस्थापक पत्रकार मोहम्मद जुबेर सहित सरकार के गलत नीति के विरोध में आईना दिखाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ एवं पूर्व डीजीपी आर बी श्री कुमार की अन्याय पूर्ण तरीके से गिरफ्तारी की गई है।
श्री यादव ने सरकार द्वारा दुर्भावना मानसिकता राजनीति एवं बदले की भावना से ग्रसित होकर की गई गिरफ्तारी की घोर निंदा किया तथा सम्मानपूर्वक रिहाई करने की मांग किया।
श्री यादव ने कहा कि देश में धार्मिक उन्माद, नफरत, हिंसा, मॉब लिंचिंग, अविश्वास, असंतोष, असहिष्णुता , भय का माहौल बना कर समाज में एक बड़ी खाई विषमता पैदा की जा रही है । उन्होंने कहा कि आज हमारा देश संप्रदायिक तानाशाही के जाल में फंस गया है। ईवीएम घोटाला से बनी झूठी बहुमत के दंभ भर कट्टर धर्मवाद से लोकतंत्र एवं संविधान को समाप्त करने एवं देश को गृह युद्ध व गुलामी की ओर धकेला जा रहा है। आज इंद्रधनुषी तहजीब बहुरंगी एवं समावेशी भारतीय संस्कृति को अधिनायकवाद हिटलरी तानाशाही सत्ता के बल पर देश को भगवाकरण किया जा रहा है। इसके विरोध में उठने वाली हर आवाज को बंद करने हेतु अलोकतांत्रिक तरीके से बदले की भावना से गलत तरीके से गिरफ्तारी एवं हिंसा के बल पर आवाज को कुचल देना मकसद मात्र है। संविधान कानून का उपयोग समाज में शांति व्यवस्था करें करने के बजाए कानून का दुरुपयोग कर समुदाय को प्रताड़ित करने के लिए किया जा रहा है। आज देश में व्याप्त गरीबी बेरोजगारी महंगाई सरकार की गलत नीति काला कानून से ध्यान भटका कर करोड़पति को खरबपति बनाने में सरकार मशगूल है। देश एवं आम जनता की सुरक्षा के बजाय अरबपतियों की सुरक्षा के लिए अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर बहाली करने का साजिश है। देश के 55% युवा बेरोजगार एवं 80% किसान मजदूर महिला व्यवसाय ठगा महसूस कर रहा है।
श्री यादव ने कहा कि हम भारत के लोगों को अब स्वार्थ जाति धर्म पार्टी दल गत भावना से ऊपर उठकर सच्चे अर्थों में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो कर देश बचाने में आगे आने जरूरत अब आ गई है।
देश बचाओ अभियान के संस्थापक किरण देव यादव ने कहा की 1 जुलाई को पटना में भगत सिंह चौक गांधी मैदान निकट सिटीजन्स फोरम द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा तथा 2 जुलाई को पटना के दरोगा राय पथ में डॉक्टर अंबेडकर शोध संस्थान हॉल में सोशल फोरम की ओर से कन्वेंशन का आयोजन किया जाएगा एवं 10 जुलाई 2022 को कांस्टीट्यूशनल क्लब रफी मार्ग नई दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन सोशल जस्टिस फॉर सिटीजंस द्वारा किया जाएगा।
समाजसेवी श्री यादव ने कहा कि हम भारत के लोग देश को एक समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक स्वतंत्रता एकता अखंडता संप्रभुता समता मानवीय संवेदना की रक्षा करने के लिए कटिबद्ध हैं, उक्त सवाल पर हम भारत के लोग चुप नहीं रहेंगे। श्री यादव ने कहा कि “दम है कितना दमन में तेरे- देखा है जी देखेंगे, कितनी लंबी जेल तुम्हारी- देखा है जी देखेंगे , जब तक जेल में चना रहेगा- आना जाना लगा रहेगा।”
देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने समाजसेवी बुद्धिजीवी अधिवक्ता पत्रकार प्रबुद्ध नागरिकों से उक्त आंदोलन में अधिक संख्या में भाग लेने का अपील किया।
गोष्ठी में अधिवक्ता डॉ कमल किशोर यादव धर्मेंद्र कुमार सुनील कुमार उपेंद्र कुमार उमेश ठाकुर मधुबाला गुड्डू ठाकुर कालेश्वर ठाकुर रामजी ठाकुर मुन्ना रजक राजो देवी मंजू देवी बरसा देवी मीरा देवी कोमल देवी विनोद यादव विष्णु देव यादव दिलीप चौधरी भूपेंद्र यादव रूपम देवी आदि ने भाग लेकर सरकार के गलत क्रियाकलाप के प्रति आक्रोश व्यक्त किया ।