Homeखगड़िया बिहार खगड़ियादेश के यशस्वी पीएम, एवं बिहार के सीएम नितीश कुमार व गठबंधन...

देश के यशस्वी पीएम, एवं बिहार के सीएम नितीश कुमार व गठबंधन के नेताओं के हाथों को मजबूत कर खगड़िया के सर्वागीण विकास करुगां*- *राजेश वर्मा* *गठबंधन प्रत्याशी राजेश वर्मा का नामांकन में,जुटेंगे एनडीए गठबंधन के कई दिग्गज, जाने

*देश के यशस्वी पीएम, एवं बिहार के सीएम नितीश कुमार व गठबंधन के नेताओं के हाथों को मजबूत कर खगड़िया के सर्वागीण विकास करुगां*- *राजेश वर्मा*
*गठबंधन प्रत्याशी राजेश वर्मा का नामांकन में, जुटेंगे एनडीए गठबंधन के कई दिग्गज प्रकिया वासियों से नामांकन में भाग लेने का किया अपील
*एनडीए गठबंधन के लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा का नामांकन 16 अप्रील होगें जहां सभी तैयारी पुरी कर ली गयी है।
* आशीर्वाद सभा,मंच पर चिराग पासमान लोजपा सुप्रीमों सहित सम्राट ,उपेन्द्र कुशवाहा एवं रामनाथ ठाकुर रहेगें मौजुद
JNA.अरुण कुमार वर्मा
पत्रकार नगर,खगड़िया (बिहार).एनडीए गठबंधन खगड़िया लोकसभा के प्रत्याशी राजेश वर्मा का नामांकन मंगलवार को दोपहर में होगें। उक्त वातें NDA गठबंधन प्रत्याशी राजेश वर्मा ने अपने संपर्क कार्यालय में प्रेस वार्त्ता के दौरान कल होने वाले नामांकन में एनडीए गठबंधन के तैयारी व सभी दलों के नेताओं एवं फरकिमा वासियों से नामांकन में भाग लेने का अपील किया।बोले, खगड़िया मेरे लिए नया नहीं है ना ही हम बाहरी प्रत्याशी है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए वर्मा ने कहा विपक्ष की मंशा ठीक ही नहीं है। बोले राजेश वर्मा खगड़िया में विकास करने का असीम संभावानाऐं है,जहां जनप्रतिनिधियों में कार्य करने ओर कराने कराने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए। बोले,प्रत्याशी खगड़िया से मेरा लगाव आज का नहीं पुराना रिस्ता है, जहां व्यवासिक एवं राजनीतिक दृष्टिकोण से खगड़िया जिला के सभी प्रखंडों में हमेशा आते जाते रहे हैं। बोले,युवा नेता, जनता का आर्शीवाद हमें प्राप्त हुआ तो हम फरकिया के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेगें। प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडियाकर्मी को संबोधित करते हुए राजेश वर्मा ने कहा खगड़िया का पिछड़ेपन को प्राथमिता के तौर पर सड़क से लेकर सदन तक दुर करने की वात कही। बोले, बिहार फस्ट बिहारी फर्स्ट के तर्ज पर जिस विश्वास एवं उम्मीद के साथ राष्ट्रीय सुप्रीमों चिराग पासवान ने अपने गृह लोक सभा क्षेत्र से हमें एनडीए गठबंधन का प्रत्याशी बनाया है एवं देश के यशस्वी पीएम, एवं बिहार के सीएम नितीश कुमार व गठबंधन के नेताओं के हाथों को मजबूत कर खगड़िया के सर्वागीण विकास करुगां।उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाने व नाम दुनिया के नक्शों पर आने की वात कही। बोले,युवा प्रत्याशी मेरा राजनीतिक वजूद बहुत छोटा है नहीं के बराबर है फिरभी चुनाव जितने के लिए पुरी तरह आश्वस्त हैं कि हमारा विजन बड़ा है ,उद्देश्य बड़ा है तो मतदाताओं का स्पष्टता चाहते हैं,जो एनडीए के साथ है। उन्होंनें साफ तौर पर स्पष्ट करते हुए बोले, हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही तीसरी बार पीएम होंगे तथा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देश में मजबूत विश्वास का आधार रखें हैं जिसमें 370 धारा हटाने,राम मंदिर निर्माण कराने के साथ देश को आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत कर दुनियां में एक अलग पहचान दिलाने में अब्बल रहे।बोले,मोदी जी ने फिर से गारंटी दिये हैं कि भारत विश्व के सबसे अर्थ व्यवस्था में मजबूत होगें।वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए उनके बिकास कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए बोले, मैं सौभाग्यशाली हूँ जो हमें स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की गृह जिला खगड़िया से चुनाव लड़ने का अवसर मिला।विपक्ष लोकतंत्र की बात करते हैं फिर बाहरी का सवाल ही नहीं उठता है ।बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर का संविधान के अनुसार ही लोग देश के किसी भी क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं।बोले, हमारे नेता जाति फैक्टर , हमारे नेता के लिए युवा, महिला एक बहुत बड़ी जाति , मेरे जैसे युवा को अपना उम्मीदवार बनाकर देश स्तर पर खगड़िया के लिए एक सशक्त प्रतिनिधित्त्व दे सकते हैं की वात कही। बोले, मक्का, दुध,मछली, केला आदि फूड रिलेटेड उद्योग लगाने के लिए स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के अधूरे सपने को साकार करने के लिए वस आपका आशीर्वाद मिला तो हम आमजनों के विश्वास पर खड़े उतरेंगे। मौके पर एनडीए संयोजक व भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत,सह संयोजक जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल,लोजपा रामविलाश जिलाध्यक्ष शिवराज यादव,हम पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय यादव, रालोमो के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह,लोजपा आर के प्रदेश महासचिव रतन पासवान,एनडीए चुनाव प्रभारी सह जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय,जदयू कोषाध्यक्ष संदीप केडिया,दीपक सिन्हा,प्रोफेसर अरविन्द सिंह, राजेश सिंह, सुनील चौधरी सहित दर्जनों एनडीए घटक दल के नेता मौजुद दिखे। जगदूत न्यूज़ एजेंसी के अनुसार राजेश वर्मा ने मंगलवार को होने वाले नामांकन में खगड़िया के जनताओं से आने का अपील किया है। उन्होंने कहा की दिन के एक बजे से जे एन केटी के मैदान में एनडीए गठबंधन के नेताओं का भी जनता के नाम संबोधन होगा।जिसमें बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ,लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान, रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ,बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राज्य सभा सांसद डॉ0 रामनाथ ठाकुर ,बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी भाग लेंगे।वहीं कार्यक्रम को एतिहासिक बनाने के लिए समर्थकों में मंत्रणा करते दिखे।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here