देश के प्रथम छात्र संगठन एआईएसएफ का 87वां स्थापना दिवस मनाया गया

देश के प्रथम छात्र संगठन एआईएसएफ का 87वां स्थापना दिवस मनाया गया।

परबत्ता,खगडिया(हरिशेखर कुमार). ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन परबत्ता अंचल इकाई ने एआईएसएफ के 87 वें स्थापना दिवस को धूम धाम से मनाया ।
छात्र संगठन के लगभग 2 दर्जन से अधिक छात्रों के साथ रहीमपुर मोड़ से परबत्ता थाना तक पैदल मार्च किया। परबत्ता थाना से वापस जुलूस तोरण द्वार अवस्थित सीपीआई ऑफिस के सामने संगठन के अंचल अध्यक्ष बिट्टू कुमार मिश्रा एवं अंचल सचिव चार्ली आर्या ने एआईएसएफ का झंडोत्तोलन किया।

संगठन के स्वर्णिम इतिहास को याद करते हुए मौके पर मौजूद खगड़िया जिला सह-सचिव प्रशांत सुमन ने कहा कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन भारत का पहला छात्र संगठन है। यह एकमात्र ऐसा संगठन है जिसने आजादी की लड़ाई छात्रों का नेतृत्व किया। एआईएसएफ को आजादी की लड़ाई में छात्रों की संगठित भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 12-13 अगस्त 1936 को लखनऊ में आयोजित अखिल भारतीय छात्र सम्मेलन में इसकी स्थापना हुई।देश के तत्कालीन राष्ट्रीय नेता पंडित जवाहरलाल नेहरू ने स्थापना सम्मेलन का उद्घाटन एवं मोहम्मद अली जिन्ना ने अध्यक्षता किया था। स्थापना के बाद संगठन के सैकड़ों साथियों ने ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हुए। देश में जब भारत छोड़ो आंदोलन चल रहा था उस वक्त 11 अगस्त 1942 को पटना के सचिवालय पर यूनियन जैक उतार कर एआईएसएफ से जुड़े छात्रों ने तिरंगा झंडा फहरा दिया था। इससे तिलमिलाए अंग्रेजी प्रशासन ने छात्रों पर गोली चलाने का हुक्म दिया और मौके पर ही सातों छात्र शहीद हो गए। उनकी स्मृति में आज भी 7 शहीदों की प्रतिमा पटना में स्थापित है।
वही संगठन के अंचल अध्यक्ष बिट्टू कुमार मिश्रा ने कहा कि आज कॉलेज एवं विश्वविद्यालय की स्थिति बदहाल है। सरकार शिक्षा का निजीकरण कर गरीब छात्रों को लूटना चाह रही है। सरकार के गलत नीतियों के वजह से देश में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है। आज इन तमाम सवालों को लेकर एआईएसएफ को संघर्ष करना होगा। ताकि हमारा जो उद्देश्य है भगत सिंह के सपनों का देश वह पूरा हो सके।

प्रखंड सचिव चार्ली आर्या ने कहा फूट डालो और शासन करो ‘की नीति वाले अंग्रजी सत्ता खिलाफ एआईएसएफ ने लोहा लिया था। आज देश की केंद्रीय सत्ता पर जाति धर्म के नाम पर फूट डालकर राज करने वाली ताकतें काबिज है। स्थापना दिवस के खास मौके पर संगठन को मजबूत कर सरकार के छात्र व युवा विरोधी नीतियों खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प लेना होगा।

मौके पर जिला उपाध्यक्ष सबीना खातून,सबनम, गुड़िया खातून, मुन्ना, रितेश, ऋषि, फुटुश, नीतीश, अमृत, छोटू, दीपक, मुन्ना, गौरव मिथुन, दिलखुश, प्रकाश, सूरज, कृष्णा, गौतम, वंशीधर, प्रकाश, अंकित कुमार सहित कई छात्र मौजूद थे ।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :