Home झारखंड देवघर में अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा भा चुनाव,जानें

देवघर में अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा भा चुनाव,जानें

0
देवघर में अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा भा चुनाव,जानें

स्टेट डेस्क/अनिल वर्मा
देवघर,झारखंड।अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा झारखंड राज्य का चुनाव देवघर में संपन्न होते ही चुनाव प्रभारी डा.अनिल कुमार अनल बनाया गया था!

वही शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हम सभी लोगों से राय मशवरा करके सर्वसम्मति से सदन की सहमति से दोनो हाथ उठाकर अध्यक्ष महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव संपन्न करवाएं गए। वहीं पर झारखंड महिला सभा का भी चुनाव संपन्न हुआ।हलांकि युवा लोगों के उत्साह को देखते हुए अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा देवघर जिला झारखंड राज्य का चुनाव देवघर में संपन्न हुआ ।चुनाव प्रभारी बनाया गया था और शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हम सभी लोगों से राय मशवरा करके सर्वसम्मति से सदन की सहमति से हाथ उठाकर अध्यक्ष महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव करवाएं ।वहीं पर झारखंड महिला समाज का भी चुनाव संपन्न हुआ। युवा लोगों के उत्साह को देखते हुए युवा सभा का चुनाव संपन्न हुआ । बहुत ही शानदार कार्यक्रम शानदार लोग और शानदार व्यवस्था का संगठन बनाया ।इस अवसर पर अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल कुमार गुप्ता अजातशत्रु होटल गया एवं कार्यकारी अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया जी बनारस वाराणसी एवं राष्ट्रीय महामंत्री बसंत गुप्ता जी एवं संगठन के संरक्षक सी पी गुप्ता जी भी उपस्थित थे इस कार्यक्रम के संयोजक पूर्व अध्यक्ष गढ़वा के श्री रामदास साहू जी को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए ! एवं शानदार लोगों के बीच सभी चुनाव संपन्न हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here