सुपौल/(नीरज कुमार): राघोपुर प्रखंड के करजाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीपुर पंचायत के फकीरना चौक स्थित शिशु निकेतन संस्थान के छात्रों ने दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर सफाई अभियान चलाया । इस दौरान पंचायत में स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर की सफाई की गई एवम आस पास के सड़को को भी साफ किया गया । मंदिर परिसर सहित सड़कों पर झाड़ू लगाकर साफ करने को लेकर मंदिर कमिटी के अध्यक्ष अध्यक्ष विद्यानंद झा,सचिव वैद्यनाथ झा,कोषाध्यक्ष सुभाष झा सहित प्रोफेसर प्रभाष चंद्र झा उर्फ गोपाल जी ,ज्योतिष झा उर्फ लवलु झा,राजकुमार सिंह, अमोल झा,रौशन झा,राज कुमार झा आदि ने इस कार्य को सराहनीय बताते हुए संस्थान के सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया ।
मौके पर जानकारी देते हुए संस्थान के शैक्षिक निदेशक नीरज कुमार ने बताया कि श्रद्धालु नंगे पांव दूरदराज से चल कर मंदिर परिसर में पूजा करने, दीप जलाने एवं आरती में भाग लेने हेतु आते है । साफ सफाई रहने से किसी तरह के कोई दिक्कत नहीं होगी एवम नंगे पांव पहुंचने में सुविधा होगी ।
कार्यक्रम को सपल बनाने में शिशु निकेतन के प्रबंध निदेशक पंकज झा, शैक्षिक निदेशक नीरज कुमार, प्राचार्य अमर ठाकुर,सहायक शिक्षक परीक्षित कुमार, अंकित कुमार, जय नाथ झा, शिव शंकर पांडे, शिक्षिका रेनू यादव , रितेश कुमार सहित दर्जनों छात्रों ने भाग लिया ।
दुर्गा पूजा के अवसर पर कोचिंग के छात्रों ने चलाया सफाई अभियान
Related articles