जयपुर(जे पी शर्मा): मडायना फतेहाबाद में पीपल चौकी पर गाय की मूर्ति स्थापना के बाद हर साल विधिवत पूजा अर्चना के बाद विशाल भंडारा किया जाता है मौके पर पहुँच कर संवाददाता जे पी शर्मा से बात करते हुए उत्तम कुमार दुवे ने बताया कि हमारे यहाँ चार पीढ़ियों से गाय की सेवा होती आ रही है। हम दादा जी व पिता जी के बताए मार्ग पर चलते हुए गाय की सेवा कर रहे हैं। एक ही परिवार की गाय अभी तक चली आ रही थी जिसका बुढापा आने के बाद देहावसान हो गया। देहावसान के बाद विधिवत गाय को समाधि गई उसके बाद विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार से मूर्ति स्थापित की गई जिसके प्रत्येक वर्ष ब्रह्मभोज विशाल भंडारा किया जाता है जिसमें आसपास गाँव के लोग प्रसादी ग्रहण करते है आगे बताया कि हमारा समस्त परिवार बड़े ही भाव व हर्षोल्लास से भाग लेता है जिसमें सभी रिश्तेदार भी इकट्ठे होते है ।
प्रतिदिन सुबह गाय की पूजा एवम भोग के बाद ही अन्न ग्रहण किया जाता है कार्यक्रम में उत्तम कुमार , प्रेमप्रकाश, दिनेश कुमार , मुकेश, संजीव,ललिता , रेखा , प्रफुल्ल, ऋषभ, , मयूर, देविका, वैष्णवी, युविका, व समस्त दुबे परिवार द्वारा माँ प्रेमवती एवम पूर्वजो के आशीर्वाद से सम्पन्न किया जाता है ।
दुबे परिवार द्वारा गाय की मूर्ति स्थापना के बाद प्रत्येक वर्ष होता है विशाल भंडारा।
Related articles