Homeराजस्थानदीपक शर्मा ने दोहा बोलते हुए धरती करे यही पुकार , बृक्ष...

दीपक शर्मा ने दोहा बोलते हुए धरती करे यही पुकार , बृक्ष लगाकर करो श्रृंगार

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पर्यावरण दिवस पर किया कार्यक्रम आयोजित

जयपुर राजस्थान(जे पी शर्मा ):  दिनांक 5 जून 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर दितीय द्वारा आयोजित पर्यावरण के बचाव एवं रखरखाव कार्यक्रम के तहत लक्ष्मी नगर पार्क निवारू रोड झोटवाड़ा में रणवीर सिंह तंवर पीएलवी आलोक अवस्थी पीएलवी एवं क्षेत्रीय गणमान्य गुलजारी लाल पूनिया नवरंग सिंह शेखावत नवल गौतम विनोद शर्मा अमित जी आदि व्यक्तियों के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत पीपल तुलसी कनेर एलोविरा आंवला आदि के 40 पौधों का रोपण किया गया कार्यक्रम के अंत में पार्क समिति के संयोजक दीपक शर्मा ने दोहा बोलते हुए धरती करे यही पुकार , बृक्ष लगाकर करो श्रृंगार लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम के तहतपार्क में लगे इन पौधों की देखरेख एवं इनका रखरखावहम सब मिलकर करेंगे ताकि हम सब मिलकर पर्यावरण को संरक्षित का सकें।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here