दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण सामाजिक अधिकारिता शिविर में किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद, खगड़िया रहे शामिल

खगड़िया सदर : खगड़िया प्रखंड परिसर स्थित बुनियाद केंद्र में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन हेतु निशुल्क सहायक उपकरण वितरण के लिए सामाजिक अधिकारिता शिविर आयोजित किया गया। इस सामाजिक अधिकारिता शिविर में खगड़िया अनुमंडल के 365 दिव्यांजनों को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम(एलिम्को), कानपुर द्वारा पूर्व में चिन्हित लाभार्थियों को लगभग 55 लाख के लागत की 694 कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरित किए गए।आज के इस निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह के मुख्य अतिथि चौधरी मेहबूब अली कैसर ,माननीय सांसद लोकसभा खगड़िया थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर समाहर्ता श्री शत्रुंजय कुमार मिश्रा इस कार्यक्रम में शामिल हुए। जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद फैयाज अख्तर, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्री हरि शंकर सिंह, सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण श्री राजीव रंजन भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। माननीय सांसद द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।सामाजिक अधिकारिता वितरण शिविर में वितरित होने वाले उपकरणों के नाम एवं संख्या इस प्रकार हैं –
1. ट्राइसाइकिल -189
2. मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल – 29
3. व्हील चेयर – 62
4. सी पी चेयर – 13
5. बैशाखी – 308
6. स्टिक – 25
7. एम एस आई डी किट – 25
8. ब्रेल केन – 1
9. रोलेटर – 3
10. स्मार्ट केन – 1
11. कृत्रिम अंग और कैलिपर – 39

सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने भारत सरकार, बिहार सरकार के साथ जिला प्रशासन को भी साधुवाद दिया। माननीय सांसद ने कहा कि इस तरह के शिविर भविष्य में भी जिले में आयोजित किए जाएंगे। बड़ी संख्या में लाभुक और उनके परिजन इस शिविर में शामिल हुए और इसे सफल बनाया।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :