दिवसीय गणगौर उत्सव मेला का आयोजन,उमड़े श्रधालु /JNA.शुभम पासवान

खगडिया सदर : मिड टाउन शाखा खगड़िया द्वारा दो दिवसीय गणगौर उत्सव मेला का आयोजन किया गया। jna के अनुसार अध्यक्ष इशिता जैन ने बताया कि रविवार को गणगौर माता को लाकर गीत गाकर रिझाया गया, एवं सभी मिड टाउन शाखा की बहनों द्वारा घूमर डांस, एवं कई तरह के गेम्स खेला गया।साथ ही सभी बहनों को सुहाग की निशानी चूड़ी पहनाई गयी।तथा जीते हुए प्रतिभागीयों को गिफ्ट देकर एवं स्वादिष्ट व्यंजनों के द्वारा सिंधारा किया गया।सोमबार की सुबह से ही गणगौर माता की पूजा अर्चना की गई तथा शाम को सीढ़ी घाट बूढ़ी गंडक जाकर गीत गाते हुए धूमधाम से गणगौर की बिदाई की गई।

सचिव स्वाति खेड़िया ने कहा कि होली वाले दिन से तीज तक ईसर गणगौर की पूजा 16 दिनों तक सभी नई दुल्हन पूजा करती है, और आज अंतिम दिवस सभी सुहागिन स्त्रियां अपने अमर सुहाग के लिए ईसर गौरा के रूप में शिव पार्वती की पूजा करती है।दो दिवसीय इस कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजिका अनिता कोठारी सहसंयोजिका सुमन तुलस्यान एवं मिड टाउन की सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।एवं सभी ने भरपूर आंनद लिया।

 

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :