खगड़िया(इंदुप्रभा): अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार महासभा के तत्वावधान में आगमी 28 अगस्त 2022 को दिल्ली स्थित तिकोना पार्क, कश्मीरी गेट में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन सह वैवाहिक परिचय में भाग लेने के लिए कलवार सेवक समाज के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा को आमंत्रण पत्र मिला। आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन के साथ साथ नागरिक सम्मान समारोह का भी आयोजन होगा। उक्त जानकारी देते हुए डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कलार शंकर भाई पटेल, महासचिव कलवार किशोर भगत तथा कोषाध्यक्ष कलार मनीष राय हैं। डॉ वर्मा ने कलवार सेवक समाज की तरफ से राष्ट्रीय सम्मेलन की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं निवेदक लक्की साह व्याहुत को दी।