दिन-दहाड़े खजुरी पंचायत मुखिया को गोली मार कर हत्या,सड़क जाम/मचा कोहराम

सहरसा( रिपोर्ट करनजीत)बेखौफ बदमाशों ने मुखिया की गोली मारकर की हत्या कर नौ-दो -ग्यारह,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।JNA के अनुसार
बेखौफ अपराधी ने गोली मारकर मुखिया की हत्या कर दी है।वहीं मृतक सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड के खजूरी पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार साह की अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतारे जानें के बाद इस घटना से ग्रामीर्णों में काफीआक्रोश है। घटना की खबर विजली की तरह फैल गयी।वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया है। बताते चलें कि बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के हरकुट्टा मुशहरी ढाला के समीप पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है। वहीं हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सौरबाजार प्रखंड के खजूरी पंचायत के वर्तमान मुखिया की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद ग्रामीणों में पनपता जा रहा है।जबकि घटना से गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने सहरसा-पूर्णिया एनएच-107 बैजनाथपुर चौक पर आगजनी कर सड़क जाम कर अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस प्राशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते दिखे।जाम स्थल पर काफी संख्या में पुलिस मौजुद दिरवे।इधर सौरबाजार थानाध्यानक्ष ने जगदूत को बताया शव का पोस्ट मार्डम रात्रि में हो गया, गिरफ्तारी पर 11.40 बजे दिन में बोले,अभी तक तो जाम ही किए हुए है।इस संवंध में एसपी से पुछने पर कौन हैं और परिचय देकर पुछते ही मोबाईल स्वीच ऑफ कर दिए।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :