सुपौल /राघोपुर( नीरज कुमार) : राघोपुर प्रखंड अंतर्गत करजाईन पंचायत के जगदीशपुर वार्ड – 6 में रविवार को जवान किसान मोर्चा के तत्वावधान में दलित महादलित भूमिहीन योजनाओं के तहत बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता नुनुलाल राम ने किया। बैठक में उपस्थित दलित महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमल कुमार कोशी ने कहा कि करजाईन पंचायत अंतर्गत जगदीशपुर में भारी संख्या में लोग भूमिहीन है। भूमि के अभाव में उन्हें प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय, जल- नल योजना, आंगनवाड़ी केंद्र, मनरेगा जैसी योजनाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। ऐसी समस्या पंचायत के महादलित परिवारों के बीच आ रही है। सरकार के द्वारा इन परिवारों को जांच कर जमीन एवं अन्य योजना उपलब्ध नहीं कराया तो आक्रोशपूर्ण आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा। साथ ही बैठक में उपस्थित महिंद्र राम, रामसागर राम, समाजसेवी पंकज कुमार सिंह, कुंती देवी, निर्मला देवी, माला देवी, रीता देवी, जानकी देवी, विदया देवी, रेखा देवी, प्रमिला देवी, संजना देवी, सुगिया देवी, चंदेश्वर राम, अहिल्या देवी आदि मौजूद थे।