Homeखगड़िया सदरदलगत राजनीति से ऊपर उठकर वैश्य समाज एकजुट हों - डॉ अरविन्द...

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर वैश्य समाज एकजुट हों – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन वैश्य चेतना समिति के सम्मेलन में नेताओं ने भरी हुंकार

वणिक कल्याण परिषद के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा बोले बिहार में बृज बिहारी प्रसाद जैसे वीर सपूत की अवश्यकता

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर वैश्य समाज एकजुट हों – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन

वैश्य चेतना समिति के सम्मेलन में नेताओं ने भरी हुंकार

पत्रकार नगर,खगड़िया।(आर आर वर्मा). बिहार में वैश्य शिरोमणि बृज बिहारी प्रसाद जैसे वीर सपूत की अवश्यकता आ पड़ी है, आज। बिहार की राजधानी में वर्षों पूर्व बृज बिहारी प्रसाद के नेतृत्व में हुई गांधी मैदान में राज्य स्तरीय सम्मेलन दुबारा आज तक नहीं हो पाया क्योंकि वैश्य संगठनों में बिखराव है। वैश्य के पास बल, बुद्धि और दौलत होने के बावजूद हमें राजनीतिक क्षेत्रों में आशातीत सफलता नहीं मिल पाई है। परिणाम स्वरुप अन्य जातियों की अपेक्षा हमें उचित भागीदारी भी नहीं मिल रही है। उक्त बातें, कलवार सेवक समाज एवं वणिक कल्याण परिषद के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने स्थानीय राम दुलारी भवन में वैश्य चेतना समिति द्वारा आयोजित सम्मेलन में कही। आगे डॉ वर्मा ने कहा मुझे खुशी है कि परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ई सुन्दर साह के नेतृत्व में पूरे बिहार में रथ यात्रा और सम्मेलन कर वैश्य समुदाय के लोगों को जगाने का कार्य किया जा रहा है। बिहार में वैश्य समाज के लोगों पर हो रहे हमले, हत्या और लूट जैसे जघन्य आपराधिक घटना की निंदा करते हुए डॉ वर्मा ने कहा सरकार और प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए वैश्य समाज को एकजुट होना होगा। दलगत राजनीति से ऊपर उठना होगा। सम्मेलन को वैश्य चेतना समिति के प्रदेश अध्यक्ष ई सुन्दर साह, सुरेश पोद्दार, उमेश ठाकुर, मखन साह, ऋचा योगमई, नरेश बादल, नितीन कुमार, अनिल जायसवाल तथा प्रेम यशवंत आदि ने भी सम्बोधित किया।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

1 Comment

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here