दबंगों ने कटघरे की दुकान में चल रहे राशन की दुकान को किया आग के हवाले, पीड़ित दुकानदार ने जिला प्रशासन से किया न्याय की गुहार

खगड़िया(कौशल कुमार): खगड़िया सदर प्रखंड अंतर्गत बेला सिमरी के दीनानाथ पासवान , पिता~ ब्रह्मदेव पासवान, वार्ड नं०~08 निवासी का कटघरे में चल रहे किराने (राशन) की दुकान को दुश्मनों ने बीते रात्रि को आग लगा दिया, जिसमें दुकान में रखे नगदी समेत सभी समान जलकर राख हो गया। सुबह जल जब उक्त दुकान के मालिक दीनानाथ पासवान ने अपने दुकान को जले अवस्था में देखकर साथ ही खेत पटवन के वास्ते रखे प्लास्टिक के फीता (लगभग 1600 सौ फिट) को नही देख हक्का बक्का रह गया। जिसे उचित कार्रवाई को लेकर गंगौर थाना में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दिया गया आवेदन। वही पीड़ित दीनानाथ पासवान के परिवार के सदस्यों ने अपनी आपबीती बता कर जिला प्रशासन से न्याय का की गुहार लगाया।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :