वो कौन है जिसने सुशान बाबू को ठेंगा दिखाया ? खुलेआम हीरा भगत की दूकान में लूट पाट किया
खगड़िया(S.K.Verma) : ज़िले के मानसी थानांतर्गत बलहा बाज़ार में दिन दहाड़े हीरा भगत की किराना दूकान में लूटपाट मचाने वाले दबंग ने सुशासन बाबू को ठेंगा दिखा दिया। आखिर वो कौन है जिसने ऐसा दुःसाहस किया ? चाहे जो हो घटित घटना अतिनिंदनीय है। ज़िला प्रशासन और पुलिस को समय रहते ऐसे दबंग को औकात दिखा देना चाहिए और चौबीस घंटे के भीतर सलाखों में डाल देना चाहिए। उक्त बातें, कलवार सेवक समाज के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कही। डॉ वर्मा ने आरक्षी अधीक्षक से आग्रह किया कि खुद घटना स्थल का मुआयना कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर अपराधी को दंडित करें ताकि क्षेत्र के लोगों में भय का वातावरण कायम नहीं रहे और सुशासन बाबू की बदनामी भी नहीं हो।