खगड़िया : सदर प्रखंड अंतर्गत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, शाखा भदास के द्वारा दिनांक २९/११/२०२२ को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देस्य लोगों को वित्तीय रूप से साक्षर करना था। इस दौरान मनोरंजन के साथ साथ जादूगर के माध्यम से भी बैंकिंग सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। यह कार्यक्रम भदास स्थित पंचायत भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ११ बजे सुबह में हुई। कार्यक्रम तथा बैंकिंग उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी शाखा प्रबंधक बिपुल कुमार झा के द्वारा दी गयी साथ ही उनके द्वारा ऋण चुकाने के लिए भी ग्राहकों को जागरूक किया गया । अंत में शाखा प्रबंधक के द्वारा यह सुनिश्चित भी किया गया की उनकी शाखा बैंकिंग सेवाओं को लेकर हमेशा प्रतिबद्ध है और रहेगी। बैंकिंग सेवाओं से सम्बंधित सभी सेवाओं जैसे बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, सावधि जमा खाता, तथा सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी तरह के सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ग्राहकों आयदिन हो रहे बैंकिंग फ्रॉड के बारे में भी जानकारी देकर जागरूक किया गया।
Home खगड़िया सदर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, शाखा भदास के द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
Excellent