खगड़िया सदर: जिला पदाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमितेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आसन्न रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा त्यौहारों के शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र के साथ मनाए जाने के संबंध में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक8 समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई।
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित शांति समिति के सदस्यों को बताया गया कि 10 तारीख को जिले में रामनवमी मनाने की सूचना है। कई स्थानों पर चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर माता की प्रतिमा भी बैठाई जाती है और मेले भी आयोजित किए जाते हैं। कहीं-कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। इस बार कोविड प्रतिबंधों में छूट के साथ रामनवमी मनाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में पूरे सतर्कता एवं सजगता के साथ आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में चैती रामनवमी को मनाने के लिए शांति समिति की बैठक रखी गई है, ताकि किसी भी प्रकार के लापरवाही से तनाव की स्थिति न उत्पन्न हो जाए।
इस अवसर पर जिला स्तरीय शांति समिति के गणमान्य सदस्यों ने अपनी बात रखते हुए अनुरोध किया कि चैती रामनवमी के अवसर पर विभिन्न स्थलों पर मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी प्रतिरूप किया जाए ताकि झपटमारो एवं चोर उचक्कों से लोगों को बचाया जा सके। विभिन्न थानों से आए हुए गणमान्य व्यक्तियों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ गंगा जमुनी तहजीब को ध्यान में रखते हुए मनाया जाएगा। किसी भी प्रकार का सांप्रदायिक तनाव नहीं होगा और दोनों संप्रदाय के लोग राजी खुशी से त्यौहार के शांतिपूर्ण आयोजन में सहयोग देंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड प्रतिबंधों के शिथिल होने के बाद व्यापक पैमाने पर त्यौहार मनाया जा रहा है और इस त्यौहार को देखते हुए विशेष रूप से अलर्ट रहने का निर्देश सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है। सभी संवेदनशील स्थलों पर संयुक्त आदेश द्वारा दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध होने की जानकारी देते हुए कहा कि लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा सकता है।पूजा के दौरान अश्लील गाने बजाने की अनुमति नहीं है।
जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों को जानकारी दी कि मेले के आयोजन पर रोक नहीं है लेकिन इसके लिए थाना स्तर से अनुमति लेना अनिवार्य है। जुलूस भी निकालने के लिए थाना से अनुज्ञप्ति लेनी होगी और इसके रूट का सत्यापन थानेदार द्वारा स्वयं करने के उपरांत अपनी अनुशंसा के साथ अनुमंडल पदाधिकारी को अनुमोदन हेतु भेजेंगे। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि हथियार के साथ कोई जुलूस नहीं निकलेगा। इसकी अनुमति कदापि नहीं दी जाएगी। जुलूस निर्धारित मार्ग पर ही चले और इसके साथ दंडाधिकारी और पुलिस बल अनिवार्य रूप से लगाया जाए। सांप्रदायिक सौहार्द्र को भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहां की शहरी क्षेत्रों में मेले और पूजा के आयोजन में सावधानी और सतर्कता बरतनी आवश्यक है। पूजा के आयोजन में स्वयंसेवकों की संख्या अच्छी होनी चाहिए लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा सकता है, किन्तु डीजे के प्रयोग की मनाही है। अश्लील गाने कदापि ना बजाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में राजेंद्र चौक पर प्रशासन का पंडाल भी रहेगा और वहां से मेले पर नियंत्रण रखा जाएगा। पूजा के दौरान लोगों को पैदल आने के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि आवागमन की समस्या ना उत्पन्न हो। लोगों को छीना झपटी के संबंध में माइक से सचेत भी करते रहा जाए।
पुलिस अधीक्षक ने भी जोर देकर कहा कि डीजे प्रतिबंधित है, अतः यह बचना नहीं चाहिए। आपत्तिजनक गाने भी नहीं बजने चाहिए। शांति समिति के सदस्य हमारे ही अंग हैं अतः प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कराना उनका भी दायित्व है।
जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों को जानकारी दी कि महत्वपूर्ण स्थलों पर रैपिड एक्शन टीम तैनात रहेगी। सभी डॉक्टर एवं हॉस्पिटल के स्टाफ भी तैयारी मोड में रहेंगे। अग्निकांड को रोकने के लिए फायर बिग्रेड भी तैयार रहेगी। प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल के संबंध में बाद में बता दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि मेले के आयोजक 10 सदस्यों का नाम, पता, आधार की छाया प्रति आवेदन के साथ अवश्य लेंगे। बिना वीडियोग्राफी और दंडाधिकारी के साथ कोई जुलूस ना निकले यह सुनिश्चित कराया जाएगा।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सभी हितधारियों को त्यौहार के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु मिलकर काम करना है। प्रशासन सक्रिय रहेगा। मेलों और जुलूसों की फोटोग्राफी भी कराई जाएगी। अश्लील गाने कहीं भी नहीं बजने चाहिए। कोई भी घटना हो, तो तुरंत वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया जाए।
अपर समाहर्ता ने बैठक के समापन करते हुए कहा कि विकृति को संस्कृति का नाम ना दिया जाए। हमारे सद्भाव को आघात पहुंचाने वाली चीजों से सावधान रहना है। उन्होंने सभी सदस्यों को राम नवमी की अग्रिम बधाई भी दी। सभी को मिलजुल कर त्यौहार के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में अपना सहयोग देना है।
अनुमंडल पदाधिकारी, गोगरी ने मेले एवं पूजा पंडालों के आयोजकों को निर्देश दिया कि इनकी जांच भवन निर्माण विभाग एवं बिजली विभाग से कराते हुए प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त कर लें। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लीलता ना परोसी जाए। इसकी शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती अभिलाषा शर्मा, अपर समाहर्ता श्री शत्रुंजय कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी, खगड़िया श्री अमित अनुराग, अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी श्री अमन कुमार सुमन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री रंजीत कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोगरी श्री मनोज कुमार, वरीय उप समाहर्ता श्री चंदन कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं शांति समिति के सदस्य व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।