18.8 C
Khagaria
Thursday, December 7, 2023
बड़ी खबरें :

तेलिहाड़ पंचायत को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2022 के लिए किया गया चयनित, जिलाधिकारी ने दिया मुखिया श्री अनिल सिंह को बधाई

खगड़िया: जिले के बेलदौर प्रखंड के तेलिहाड़ ग्राम पंचायत को पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2022 से सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है। तेलिहाड़ ग्राम पंचायत के मुखिया श्री अनिल सिंह हैं। दिनांक 24 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर पंचायती राज मंत्रालय द्वारा पीएफएमएस के माध्यम से प्रोत्साहन राशि का अंतरण संबंधित पंचायत के खाते में किया जाएगा।

तेलिहाड़ ग्राम पंचायत को सामान्य श्रेणी में यह पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है। बिहार से कुल 12 प्रखंडों एवं ग्राम पंचायतों को इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।

 

सनद रहे कि ग्रामीण भारत के परिवर्तन के लिए फ्लैगशिप योजनाओं के प्रभावी और कुशल कार्यान्वयन में पंचायतों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सम्पूर्ण देश में पंचायतों के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शनकर्ताओं और ऐसी पंचायतों को पहचानने और प्रोत्साहित करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार वर्ष 2011-12 से राज्य सरकारों / केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा अनुशंसित सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को प्रोत्साहित कर रहा है। पुरस्कार प्रति वर्ष 24अप्रैल को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर दिए जाते हैं। राष्ट्रीय पंचायती पुरस्कार 2022 के लिए मूल्यांकन वर्ष 2020-21 है।

 

तेलिहाड़ ग्राम पंचायत के मुखिया श्री अनिल सिंह ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत में बिहार सरकार के सात निश्चय योजना, आवास योजना एवं मनरेगा के तहत बेहतर कार्य किया गया है। सात निश्चय योजना अंतर्गत गली-नली योजनाओं को पेवर ब्लॉक द्वारा निर्मित किया गया है। योजनाओं को सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप क्रियान्वित किया गया है। मनरेगा से पशु शेड, बकरी शेड के साथ पोखरों का भी पुनर्निर्माण किया गया है। ग्राम पंचायत में विद्यालयों के सौंदर्यीकरण के साथ आंगनवाड़ी केंद्र एवं पार्क का भी निर्माण किया गया है।

श्री अनिल सिंह ने बताया कि तेलिहाड़ पंचायत कोसी नदी बागमती नदी एवं काली कोसी नदी से घिरा हुआ है लेकिन बांध के बन जाने से पंचायत बाढ़ से आंशिक रूप से ही प्रभावित होता है।

तेलिहाड़ ग्राम पंचायत में शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए विद्यालय प्रबंध समिति के साथ लगातार बैठक करते हैं और इसके लिए सक्रिय रूप से कार्य करते हैं। विद्यालयों का नियमित संचालन सुनिश्चित कराया जाता है एवं सरकार द्वारा विद्यार्थियों के हित में दी जाने वाली सुविधाओं को ससमय उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है। इसका सतत अनुश्रवण उनके द्वारा किया जाता है।

किशोरी क्लब की स्थापना पंचायत में की गई है, जिसके अंतर्गत 12 से 14 वर्ष की किशोरियों के बीच बाल विवाह को रोकने के लिए सामाजिक कार्य किया जाता है और उन्हें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसके माध्यम से सामाजिक सुधार के कार्य किए जाते हैं। अंबेडकर जयंती के अवसर पर समाज सुधार विषय पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किशोरी क्लब द्वारा किया गया था। बच्चों को खेलकूद के लिए बैट, बैडमिंटन इत्यादि भी देकर प्रोत्साहित किया गया। पंचायत के सभी बच्चों को खेलकूद में अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

 

विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन के अवसर पर ग्राम पंचायत में माननीय विधायक को और वरीय पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाता है। मुखिया श्री अनिल सिंह ने बताया कि भविष्य में ग्राम पंच पंचायत में बच्चों के शिक्षा के विकास हेतु पुस्तकालय भी खोलने की योजना है।

जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने श्री अनिल सिंह को बधाई देते हुए उम्मीद जाहिर की है कि जिले के मुखिया भी भविष्य में बेहतर काम करके इस पुरस्कार को प्राप्त करने के हकदार बनेंगे।

सम्बन्धित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें

spot_img

आपके विचार

Manohar on *स्वर्गीय पासवान की स्मृति और आदर्श सदैव प्रेरणादायक:शास्त्री* खगड़िया, 26 अक्तूबर 2022 सदर प्रखण्ड के रानीसकरपुरा निवासी पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी व जदयू नेता समाजसेवी स्मृतिशेष दिवंगत राजेश पासवान के याद में रानीसकरपुरा पंचायत के वार्ड नं 01 स्थित सुशिला सदन के परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पंसस प्रतिनिधि रवि कुमार पासवान ने की।जबकि मंच संचालन डॉ0 मनोज कुमार गुप्ता ने किया।सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों तथा शुभचिंतकों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पासवान की मधुर स्मृति, स्नेह,आदर्श, मार्गदर्शन एवं उनके आशीर्वाद हमसबों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेंगे।उन्होंने कहा कि जब कभी भी बरैय और रानीसकरपुरा पंचायत के राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में बेहतर भूमिका निभाने वालों की चर्चा होगी तो उसमें स्वर्गीय पासवान का नाम श्रद्धापूर्वक लिया जाएगा। इस अवसर पर रामपुकार पासवान, रामविलाश पासवान, रामदेव पासवान, चन्दर पासवान, अरूण पासवान, जदयू नेत्री ईशा देवी, रीना देवी, बिभा कुमारी,राजीव पासवान, अमित पासवान, सरोज पासवान, विजय पासवान, जितेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, हरिवंश कुमार, अभिषेक कुमार, वार्ड सदस्या सुशीला देवी,अनोज कृष्ण,चिराग व बिक्रम कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे