Homeसमस्तीपुरतेजेस्वी के पहल पर डीजीपी एसके सिंघल ने कहा “देखो भैया...

तेजेस्वी के पहल पर डीजीपी एसके सिंघल ने कहा “देखो भैया बुके नहीं, मेरी किताब ला दो”

समस्तीपुर पहुंचे डीजीपी अधिकारियों के साथ किया बैठक
नेटवर्क डेस्क/समस्तीपुर।आपराधिक घटनाओं के बीच पुलिस के आला अधिकारी लगातार फील्ड में जाकर अपराध को नियंत्रित करने के लिए उसकी समीक्षा कर रहे हैं।jna के अनुसार बिहार के डीजीपी एसके सिंघल शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंचे , जहां वह पुलिस के पदाधिकारियों के साथ अपराध की समीक्षा बैठक किया । इससे पहले सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । इस दौरान डीजीपी के स्वागत में खड़े डीएम और एसपी बुके लेकर पहुंचे जहां उन्होंने तेजस्वी यादव के पहल बुके के बदले किताब देने की पहल को आगे बढ़ाते हुए बुके लेने से मना कर दिया और उन्होंने किताब देने को कहा ।उन्होंने कहा “देखो भैया बुके नहीं, मेरी किताब ला दो”. बता दें कि डीजीपी समस्तीपुर समाहरणालय सभागार में अधिकारियों को बेहतर पोलिसिंग का टिप्स दिया । वहीं, कई आवश्यक दिशा-निर्देष भी दिए । डीजीपी के समस्तीपुर पहुंचने के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद देखी गई ।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here