तृतीय सोमवारी के दिन भी शिव मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब

तृतीय सोमवारी के दिन भी शिव मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब

जगदूत न्यूज चौसा मधेपुरा से मोहम्मद अनसार आलम की रिपोर्ट

सावन के तृतीय सोमवारी के दिन भी प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाके के शिव मंदिरों में शिव भक्तों का जनसैलाब देखा गया वही मंदिरों में लोग भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग पर बेलपत्र एवं जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की खासकर चौसा प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा मंदिर स्थित भगवान शिव मंदिर, ब्लॉक कैंपस के शिव मंदिर,एवं लौआलगान के शिव मंदिर तथा घोषई के शिव मंदिरों में विशेष रुप से भक्तजनों का ताता देखा गया। वही अरजपुर के शिव मंदिर, कलासन शिव मंदिर एवं फुलौत और अन्य ग्रामीण इलाके के शिव मंदिरों में पूजा अर्चना कर बोल बम का जयकारा लगाते देखे गए खासकर एसएच 58 चौसा नवगछिया मार्ग में रविवार से ही कंवरी का जत्था बोल बम बोल बम के नारा लगाते हुए महादेवपुर घाट एवं सुल्तानगंज घाट गंगा नदी से जल भर कर विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए रवाना हो गए बीते 2 वर्ष कोरोना काल में पूजा अर्चना नहीं होने के कारण इस बार के सावन के तृतीय सोमवरी के दिन भी शिव भक्तों का काफी भीड़ देखा जा रहा है खासकर देवघर जाने वाले काँवरिया की भीड़ चौसा से लेकर नवगछिया तक एवं नवगछिया से लेकर पूरे सुल्तानगंज और महादेवपुर घाट सभी जगह गेरुआ रंग में रंगे काँवरिया की अद्भुत दृश्य देखी जा रही है। महिला बच्चे बूढ़े सभी लोग डीजे के धुन पर बोल बम के गाने के साथ नाचते थिरकते हुए कांवरियों की अद्भुत डोली घंटे घंटे पर भी जत्थे बनाकर बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे हैं इतना ही नहीं इनकी सेवा करने के लिए स्थानीय महाकाल बोल बम सेवा समिति एवं बोल बम सेवा समिति विभिन्न टोली बनाकर जगह जगह उनके सेवा के लिए स्टॉल लगाकर जुटे हुए हैं,

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :