जगदूत न्यूज (अनिल कुमार गुप्ता )ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद
लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (महिला मोर्चा) डॉ इंदु कश्यप ने आज जहानाबाद जिले के महबदा गांव में जाकर 6 मजदूर भाइयों जो राज्य के बाहर रोजगार की तलाश में तमिलनाडु में जाकर कमा रहे भाईयों को किडनैप कर बेरहमी से मारा गया। उनके फोन, पर्स व अन्य सामग्री छीन कर उनसे ₹20000 का मांग किया गया और पैसा जमा करने पश्चात सारे मजदूर भाइयों को पीट-पीट कर बेहोशी की हालत में सड़क पर फेंक दिया और फिर भी हमारी सरकार अभी तक कुछ भी मदद नही की है। इससे बड़ा प्रदेश के लिए दुर्भाग्य क्या हो सकता है?
ये सुशासन की सरकार को सत्ता के लालच में कुछ भी नही दिख रहा है। राज्य में प्रतिदिन दिन हत्या होना अब आम हो गया है। सरकार अब कानून व्यवस्था बनाए रखने में फेल हो गई है।
मैं सरकार से मांग करती हूं कि तमिलनाडु के सरकार से मजदूर भाइयों के लिए बात कर उनके जितने समान छीना गया और ₹20000 वापस दिलाने का और सारे मजदूर भाइयों को जितने रुपया इलाज में खर्च आए उनके सारे खर्च को सरकार पूरा करें।
क्योंकि बेरहमी से पीटने के कारण उनके हालत बहुत ही गंभीर है।अगर आज अपने राज्य में ही रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ होती तो शायद यह दुर्दशा आज तमिलनाडू हमे कभी देखने को नहीं मिलता। 6 मजदूर भाइयों को जो पीट कर चोटिल किया गया है यह चोट केवल उन्हें नहीं पूरे बिहार वासियों को भी यह चोट लगी है।
प्रदेश के अंदर हो या प्रदेश के बाहर हो सरकार किसी भी बिहार वासियों को सुरक्षित करने में फेल है।
इस अवसर पर संसदीय बोर्ड के जिला अध्यक्ष निरंजन कुमार उर्फ नीरू जी मौजूद रहे।