Home राजस्थान तनु जैन ने जेष्ठ शुक्ल पूर्णिमा के अवसर पर गौ सेवा कर मना जन्मदिन

तनु जैन ने जेष्ठ शुक्ल पूर्णिमा के अवसर पर गौ सेवा कर मना जन्मदिन

0
तनु जैन ने जेष्ठ शुक्ल पूर्णिमा के अवसर पर गौ सेवा कर मना जन्मदिन

तनु जैन ने जेष्ठ शुक्ल पूर्णिमा के अवसर पर गौ सेवा कर मनाया जन्मदिन।

जे पी शर्मा

जयपुर राजस्थान।सीकर, राष्ट्रीय महिला जागृति मंच सीकर की प्रेरणा से ज्येष्ठ शुक्ला पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को श्री करणी माता गौशाला” चेलासी, सालासर रोड़ सीकर में सुश्री तनु जैन ने गौसेवा करके अपना जन्मदिन मनाया! भागवताचार्य पं. उमाशंकर मिश्रा (देवात्मज) ने कहा “गोपीनाथ टोली” की सदस्य सुश्री तनु जैन ने गौसवामणी की! गौमाता का पूजन करके गुड़ व हरा चारा खिलाकर गौमाता का आशीर्वाद लिया! गौशाला में जन्मदिन मनाने व गौसेवा करने का 100 गुणा फ़ल मिलता है! जिलाध्यक्ष हेमलता मिश्रा ने सभी अतिथियों को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया! सभी गौसेवकों ने गौमाता को हरा चारा खिलाकर गौसेवा की । टीम सदस्यों ने भी अपना जन्मदिन गौशाला में ही मनाने का संकल्प किया! केक काटकर सबका मुँह मीठा कराया गया। सभी ने जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर राघव सोमाणी, जय पेसवानी, अजय नारवानी, गर्वित झाझुका, शैलेष जैन, अमित जोगाणी, ज्योति तनवानी, कोमल मोहिनानी, पूजा मोहिनानी, आदि गौशाला पदाधिकारी व गोपीनाथ टोली के सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here