22.2 C
Khagaria
Wednesday, November 29, 2023
बड़ी खबरें :

तटबंधों की सुरक्षा, बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य कराने का दिया निर्देश, नाविकों का भुगतान कैंप लगाकर करने का दिया गया निर्देश

खगड़िया सदर: अपर समाहर्ता श्री शत्रुंजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा कुमार यादव भी शामिल हुई। अपर समाहर्ता ने महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये, जबकि जिला परिषद अध्यक्षा ने कुछ बिंदुओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया और इस संबंध में भी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया।

अपर समाहर्ता ने सभी अंचलाधिकारियों को संसाधन मानचित्रण, ऊंचे शरण स्थली की पहचान , मवेशियों के लिए शरण स्थली की पहचान, शरण स्थली पर पेयजल, शौचालय इत्यादि सुविधाओं की व्यवस्था, गत वर्ष परिचालित नौकाओं का भुगतान, जीआर राशि का वितरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को संकटग्रस्त समूह की पहचान करने एवं उनकी सूची अंचल अधिकारियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही गर्भवती महिलाओं की सूची भी अंचलाधिकारियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल एक और दो को सभी तटबंधों सीमा की मरम्मत 15 मई तक करने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों को तटबंधों का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया गया।

अंचलाधिकारियों को सरकारी नावों की मरम्मत एवं निजी नावों के मालिकों साथ इकरारनामा कराने का भी निर्देश दिया गया, ताकि बाढ़ के समय उनका उपयोग राहत कार्यों हेतु किया जा सके। 25 अप्रैल को कैंप लगाकर नाविकों को गत वर्ष के नौका परिचालन का भुगतान करने का निर्देश भी जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारियों को दे रखा है।

सिविल सर्जन एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी को आवश्यक दवाओं की व्यवस्था के साथ मेडिकल टीम के गठन के संबंध में भी तैयारी रखने का निर्देश दिया गया। पशु चारा की भी व्यवस्था रखने का निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया गया।

नगरीय क्षेत्रों में नाला की उड़ाही, जलजमाव की निकासी, ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के लिए कार्यपालक पदाधिकारी, नगरीय क्षेत्रों को निर्देशित किया गया।

एसडीआरएफ की टीम को पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को 15 मई से नियमित तौर पर वर्षापात के आंकड़ों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

आपदा कार्यों के संचालन हेतु पॉलीथिन शीट, जेनरेटर, महाजाल, पेट्रोमैक्स इत्यादि की उपलब्धता आंकड़ा भी उपलब्ध कराने का निर्देश सभी अंचलधिकारियों को दिया गया। गोताखोरों की सूची भी संधारित रखने एवं उनके साथ इकरारनामा करने का निर्देश दिया गया ताकि बाढ़ आने पर उनकी प्रतिनियुक्ति बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में की जा सके।

कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग को गत वर्ष बाढ़ में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य निर्धारित समय पर कराने का निर्देश दिया गया।

कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन को बाढ़ बाढ़ से प्रभावित होने वाले संभावित क्षेत्रों में चापाकल एवं शौचालय की व्यवस्था करने हेतु आवश्यक तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर सिविल सर्जन श्री अमरनाथ झा, अनुमंडल पदाधिकारी, खगड़िया श्री अमित अनुराग, अनुमंडल पदाधिकारी, गोगरी श्री अमन कुमार सुमन, भूमि सुधार उप समाहर्ता, खगड़िया श्री जनक कुमार भूमि सुधार उप समाहर्ता, गोगरी श्री चंद्र किशोर सिंह, तकनीकी विभागों के पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, आपदा सलाहकार श्री प्रदीप कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

सम्बन्धित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें

spot_img

आपके विचार

Manohar on *स्वर्गीय पासवान की स्मृति और आदर्श सदैव प्रेरणादायक:शास्त्री* खगड़िया, 26 अक्तूबर 2022 सदर प्रखण्ड के रानीसकरपुरा निवासी पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी व जदयू नेता समाजसेवी स्मृतिशेष दिवंगत राजेश पासवान के याद में रानीसकरपुरा पंचायत के वार्ड नं 01 स्थित सुशिला सदन के परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पंसस प्रतिनिधि रवि कुमार पासवान ने की।जबकि मंच संचालन डॉ0 मनोज कुमार गुप्ता ने किया।सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों तथा शुभचिंतकों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पासवान की मधुर स्मृति, स्नेह,आदर्श, मार्गदर्शन एवं उनके आशीर्वाद हमसबों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेंगे।उन्होंने कहा कि जब कभी भी बरैय और रानीसकरपुरा पंचायत के राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में बेहतर भूमिका निभाने वालों की चर्चा होगी तो उसमें स्वर्गीय पासवान का नाम श्रद्धापूर्वक लिया जाएगा। इस अवसर पर रामपुकार पासवान, रामविलाश पासवान, रामदेव पासवान, चन्दर पासवान, अरूण पासवान, जदयू नेत्री ईशा देवी, रीना देवी, बिभा कुमारी,राजीव पासवान, अमित पासवान, सरोज पासवान, विजय पासवान, जितेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, हरिवंश कुमार, अभिषेक कुमार, वार्ड सदस्या सुशीला देवी,अनोज कृष्ण,चिराग व बिक्रम कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे