पटना (अरूण वर्मा)28 अप्रैल 2022 ( गुरुवार )
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र शास्त्री की अध्यक्षता में युवा प्रकोष्ठ के द्वारा पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन का कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह 7 मई (शनिवार) को पार्टी के संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के गरिमामय उपस्थिति में उनके पटना सरकारी आवास पर आयोजित की गई है ।
युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रविंद्र शास्त्री ने कहा कि पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर राज एवं देश के कोने कोने में युवाओं में सभी जगह हर्ष और खुशी की लहर है कार्यक्रम में राज्य के कोने-कोने से बड़ी संख्या में संख्या में युवा भाग लेंगे । यह जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार ने दी।
डॉ संतोष कुमार सुमन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर युवा प्रकोष्ठ के द्वारा 7 मई को अभिनंदन समारोह:- रविंद्र शास्त्री
Related articles