डीडीसी अभिलाषा शर्मा, आईएएस की कार्य कुशलता से महिला सशक्तिकरण को मिला बढ़ावा – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन

डीडीसी अभिलाषा शर्मा आईएएस के तबादले पर स्कूली बच्चों ने दी विदाई

खगड़ियासदर: ज़िले की लोकप्रिय उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा के तबादले की ख़बर मिलते ही खासकर ज़िले की महिलाओं और
स्कूली छात्राओं के बीच मायूसी छा गई। हाजीपुर स्थित विद्यालय में विदाई दी गई। वर्षों से डीडीसी अभिलाषा शर्मा ने इन्हें काफी प्यार और प्रेरणा देती रहीं। उक्त बातें, बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने एक भेंट में मीडिया से कही। आगे उन्होंने कहा डीडीसी अभिलाषा शर्मा ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए गांव गांव में महिलाओं को जागरुक किया और सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा। योजनाओं से भरपूर लाभ उठाने में आवश्यक सहयोग भी आमजनों को निरन्तर करती रहीं। ज़िले में अपने कार्य कलापों से हर तबके के लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल कर चुकी डीडीसी के ज़िले से चले जाने का मलाल जरूर रहेगा। डॉ वर्मा ने कहा सरकारी नौकरी में तबादला होना तय रहता है। विरले ही अधिकारी होते हैं जो आमजनों के चहेते हो जाते हैं, उन्हीं में से एक हैं डीडीसी अभिलाषा शर्मा। इन्हें डीएम डॉ आलोक रंजन घोष का भी भरपूर सहयोग मिला। डॉ वर्मा ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में खगड़िया के डीएम के रुप में अभिलाषा शर्मा, आईएएस को पदस्थापित होने की कामना ईश्वर से करता हूं ताकि खगड़िया के आमजनों को अधिक से अधिक लाभांवित कर सकेंगी। डॉ वर्मा ने कहा उनका तबादला गया नगर निगम में नगर आयुक्त के रुप में हुआ है। मैं उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :