- डिजिटल शिक्षा केंद्र, जेल रेडियो स्टेशन, इसके लिए पूरे बिहार में बांका जेल का एक अनोखा यह पहल है
JNA.सोनू कुमार
बांका।आज बिहार कारा दिवस के अवसर पर अनुमंडलीय कारा बांका में जेल सुपरिटेंडेंट, सुजीत कुमार राय, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मंगलेश कुमार सिंह,बबन जी, डॉ संजय कुमार सुमन , मनोज बाबा के साथ संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।ज्ञात हो कि 12 दिसंबर 2012 को मार्डन जेल मैनूअल लागू किया गया था और तब से प्रत्येक वर्ष 12 दिसंबर को बिहार कारा दिवस के रूप में मनाया जाता हैं और ये कार्यक्रम इसलिए है कारा विभाग अपनी विवेचना कर सकें उसमें मार्डन मैनूअल को कितना लागू किया गया और कितना गुणात्मक सुधार हुआ मैंने इन बातों को अपने संबोधन में रखा बांका जेल तो अनोखा जाना जाता है जैसे डिजिटल शिक्षा केंद्र, जेल रेडियो स्टेशन, इसके लिए पूरे बिहार में बांका जेल का एक अनोखा यह पहल है।
इस अवसर पर मैंने अपने व्यक्तिगत कोष सें लगभग 100 पुस्तक जेल पुस्तकालय को प्रदान किया और सारी सरल भाषा में मुंशी प्रेमचंद से लेकर फणीश्वरनाथ रेणु की पुस्तकें हैं मुझे पूर्ण विश्वास है इन पुस्तकों से कैदियों के जीवन में गुणात्मक सुधार आएगा इसके अध्ययन से।
और इस अवसर पर हमारे सहयोगी सोनू अग्रवाल ,अमासी चौधरी, मंटू जी,असोक कुमार सारे कैदियों सहित मंडल कारा कर्मचारी उपस्थित थे।