Homeदिल्लीडंडिया गठबंधन की बैठक में दिखी चट्टानी एकता,कांग्रेस सुप्रीमों खगड़े ने की...

डंडिया गठबंधन की बैठक में दिखी चट्टानी एकता,कांग्रेस सुप्रीमों खगड़े ने की प्रेस वार्ता, जानें /Jna. रंजय तिवारी/ रितेश राज वर्मा

डंडिया गठबंधन की बैठक में दिखी चट्टानी एकता,कांग्रेस सुप्रीमों खगड़े ने की प्रेस वार्ता, जानें

Jna. रंजय तिवारी/ रितेश राज वर्मा
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में 7वें और अंतिम चरण की वोटिंग के समापन से पहले ही इंडिया गठबंधन के नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली वाले आवास पर जुटे। इस बैठक में इंडिया गठबंधन के तमाम नेता पहुंचे, लेकिन तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नदारद दिखीं। बैठक की खास बात यह रही कि इसमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी पहुंचे। बैठक के बाद कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि यह बैठक बीजेपी को एक्सपोज करने के लिए बुलाई गई थी।

*इंडिया गठबंधन की बैठक में कौन कौन नेता पहुंचे*

मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली वाले आवास पर बुलाई गई बैठक में केसी वेणुगोपाल, राहुल गांधी, जेएमएम की तरफ से हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, सीएम चंपई सोरेन, प्रियंका गांधी वाड्रा, संजय सिंह, राघव चड्डा, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, आरजेडी की तरफ से तेजस्वी यादव और सुधाकर सिंह, सीपीआई माले दीपांकर भट्टाचार्य, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव, एनसीपी (शरद गुट) प्रमुख शरद पवार, फारुख अब्दुल्ला, सीताराम येचुरी, डी राजा समेत अन्य नेता शामिल दिखे।
*इंडया नेताओं के हाथ में दिखे कुछ कागज*

बैठक में शामिल होने आए तमाम नेताओं की हाथ में कुछ कागज दिखे। गौर करने वाली बात यह रही कि इन कागजों को नेता बार-बार पलटते दिखे।jna के अनुसार खासकर सोनिया गांधी और अखिलेश यादव कुछ ज्यादा ही बार इन कागजों को उलटते पलटते दिखे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद लोग तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि तमाम दलों के नेता पेपर में उन सीटों का जिक्र करके लाए हैं जहां उनकी पार्टी के उम्मीदवार जीत रहे हैं। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि तमाम नेता पेपर में यह लिखकर लाए हैं कि इंडिया गठबंधन को अगर बहुमत मिला तो वह किन विकल्पों को अपनाकर सरकार बनाएंगे। वहीं यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि सारे नेता पेपर में यह लिखकर लाए हैं कि अगर लोकसभा चुनाव रिजल्ट उनकी कल्पनाओं के अनुरूप नहीं आए तो क्या कदम उठाए जाएंगे। हालांकि मीटिंग के बाद जब ये नेता खुद से नहीं बताएंगे उनके पेपर में क्या लिखा था तब तक तो अनुमानों का ही दौर चलता रहेगा। वहीं बीजेपी के नेताओं में तरह तरह की चर्चाओं का वजार गर्म है।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here