सुपौल/राघोपुर (नीरज कुमार):कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट में वेरदह ने जीता फाइनल थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीपुर में शिशुनिकेतन फकीरना के तत्वाधान में चल रहे पांच दिवसीय कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में गुरुवार को वेरदह ने मोतीपुर को हरा कर विजेता कप पर अपना कब्जा जमाया ।बताते चले कि गांधी जयंती के शुभ अवसर पर शिशुनिकेतन शिक्षण संस्थान फकीरना एवम एमसीसी मोतीपुर के द्वारा कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमे क्षेत्र के कुल आठ टीम मोतीपुर ए, मोतीपुर बी,वेरदह,फिंगलाश ,चकला, सतपोखरिया एवम पृथ्विपट्टी ने भाग लिया था । क्रमशः मैच के फाइनल में एम सी सी एवम वेरदह की टीम पहुंची जहां गुरुवार को बेरदह ने टॉस जीत कर क्षेत्र रक्षण का फैसला किया । एमसीसी की टीम पंद्रह ओवर में कुल
115 रन का लक्ष्य रखा जिसके जबाब में ग्यारह ओवर में ही वेरदह ने 116 रन बनाकर मैच को अपने कब्जे में ले लिया ।वेरदह से गणेश कुमार ने शानदार पारी खेलते हुए 42 रन बना कर मेन ऑफ दी मैच रहे तो वही एमसीसी के अमीर कुमार मेन ऑफ द सीरीज रहे ।
मौके पर शिशुनिकेतन के शैक्षणिक निदेशक नीरज कुमार के द्वारा विजेता टीम को कप प्रदान किया गया एवम प्रभास चंद्र ठाकुर के द्वारा उपविजेता टीम को कप देकर प्रोत्साहित किया गया । वही में ऑफ द मैच एवम में ऑफ द सीरीज कुंदन झा एवम अखिलेश ठाकुर ने प्रदान कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया ।
मौके पर टूर्नामेंट के प्रायोजक शिशुनिकेतन के शैक्षणिक निदेशक श्री कुमार ने खेल को खेल के भवन से खेलने एवम सभी के बेहत्तर प्रयाश के लिए धन्यवाद दिया तथा सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही मैच में एम्पायर की भूमिका निभा रहे मुकुंद एवम अभिषेक आनंद को बेहतर तरीके से मैच को करवाने को लेकर धन्यवाद दिया तथा टूर्नामेंट में कॉमेंट्री कर रहे बिरजू महाराज एवम राघव ठाकुर के भी कार्य को सराहनीय बताया ।वही श्री ठाकुर ने शिशुनिकेतन के द्वारा इस तरह के आयोजन को सराहनीय बताते हुए बताया कि इस प्रकार के आयोजन से खेल के प्रति स्पर्धा रखने वाले बच्चों का मनोवल बढ़ता है । एवम आगे बढ़ने का अवसर मिलता है । मौके पर वार्ड सदस्य रमेश कुमार झा, सुभाष ठाकुर,दुर्गानंद ठाकुर,सुरेंद्र ठाकुर सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे ।
बड़ी खबरें :
- बिहार के सभी सीटों पर बसपा आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करेगी उन्होंने कहा इंडिया और एनडीए गठबंधन को मात देने के लिए बसपा तैयार है ...
- भरतखंड सहायक थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा की बैटरी के साथ तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया
- बिहार में सभी लोकसभा क्षेत्र सीटों पर बसपा उम्मीदवार खड़ा करेंगी , प्रत्येक वार्ड में बनाऊंगा बसपा का सक्रिय सदस्य– जिला अध्यक्ष
- हैंडलूम विशेषज्ञों की असम में मेगा मीट, पानीपत से कारोबारी पहुंचेंगे
- विश्व सनातन संघ ने कवियों को किया काव्य शिरोमणि उपाधि से सम्मानित
- आरपीएफ पुलिस ने चोरो के गैंग के सात सदस्यों को धर धर दावोचा
- संजय सिंह कुशवाहा पार्टी के मजबूत साथी थे:जदयू प्रदेश अध्यक्ष
- संजय सिंह कुशवाहा पार्टी के मजबूत साथी थे:जदयू प्रदेश अध्यक्ष
- पूर्व विधायक के स्वास्थ्य में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी, पूनम ने कहा थैंक्स डॉक्टर
- पूर्व विधायक के स्वास्थ्य में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी