जोकसर TOP थाना भागलपुर का पूरे विधि विधान पूजा के साथ थाना का शुभारंभ
जगदूत न्यूज एजेन्सी
भागलपुर।आज 17 जून 2022 को जोकसर TOP थाना भागलपुर का पूरे विधि विधान पूजा के साथ थाना का शुभारंभ कर दिया गया है जिसमें शरण राष्ट्र मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ईशान सिन्हा जी को भी पूरे मन भाव से आमंत्रित किया गया एवं भागलपुर के डीआईजी साहब एसएसपी साहब सिटी एसपी साहब एवं शहर के तमाम आला अधिकारी पुलिस विभाग के सभी थाना के पदाधिकारी गण सम्मिलित हुए एवं प्रसाद ग्रहण कर समाज को एक बेहतर थाना प्रदान कर समुचित न्याय हेतु समाज को समर्पित कर दिया है अध्यक्ष महोदय ने थाना प्रभारी अजय अजनबी साहब को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं अर्पित की है एवं समाज में बेहतर कार्य करने हेतु एवं विधि पूर्वक कार्य को गति देने हेतु जिस प्रकार नव निर्माण थाना का स्थापना किया गया है इसमें पूरी उम्मीद है कि समाज को बेहतर से बेहतर न्याय व्यवस्था थाने की ओर से भविष्य में सदैव मिलता रहेगा।